एप्पल न्यूज़, धर्मशाला
नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों ने धर्मशाला विधायक विशाल नेहरिया और बैजनाथ विधायक मुल्ख राज प्रेमी से नई पेंशन स्कीम के कर्मचारियों को बेह लाभ प्रदेश सरकार से जारी करवाने की मांग रखी है जो लाभ केंद्र सरकार अपने नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों को 2009 से प्रदान कर रहा है।
नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के कांगड़ा जिला प्रधान राजिंदर मन्हास और महासचिब अनीश धीमान ने बताया कि इस सिलसिले में दोनों विधायकों को ज्ञापन एसोसिएशन के माध्यम से सौंपा गया जिला प्रधान ने बताया कि केंद्र की 5 मई 2009 की अधिसूचना के तहत सेवा के दौरान नई पेंशन स्कीम के कर्मचारी की मौत पर परिवार को पेंशन का प्रावधान है यह अधिसूचना कई राज्य अपने प्रदेश में लागू कर चुके है परन्तु पिछले दो साल से कर्मचारियों की इस मांग को प्रदेश सरकार नजरअंदाज कर रही है ऐसे में कई कर्मचारियों ने अपने प्राण खोए हैं और आज उन परिवारों की हालत दयनीय है क्योंकि कर्मचारी का एनपीएस का पैसा भी 20% ही परिवार को दिया गया और 80% राशि का जबरदस्ती पेंशन प्लान उस परिवार को खरीदने के लिए मजबूर किया गया जिससे एक हजार या दो हजार उस पैसे का व्याज कर्मचारी के परिवार को मिल रहा है जिससे कर्मचारी के परिवार का गुजारा मुमकिन नही है जिला प्रधान ने बताया कि पिछले एक माह में एसोसिएशन ने कांगड़ा में ही अपने ऐसे 6 दिवंगत कर्मचारियों के लिए 8.5 लाख की राशि एकत्रित कर परिवारों को दी है जिला प्रधान ने बताया कि इसी मांग के लिए अब एसोसिएशन हिमाचल के सभी विधायकों से मिल रही है कि कम से कम कर्मचारी की मौत पर पेंशन परिवार को प्रदान की जाए , दोनों विधायको से मिलने बाले प्रतिनिधिमंडल में राज्य मुख्यप्रवक्ता सुभाष शर्मा, महिला विंग राज्य उपाध्यक्ष मोनिका राणा, महिला विंग खंड प्रधान धर्मशाला पूजा सबरवाल, धर्मशाला ब्लॉक प्रधान मंजीत कुमार , कांगड़ा जिला सह सचिब दलीप चंद, बैजनाथ ब्लॉक प्रधान सुरेश ठाकुर , बैजनाथ ब्लॉक महा सचिब किशोरी लाल, वन विभाग से अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला महासचिब नारायण चंद और अन्य अलग अलग विभागों के कर्मचारी शामिल रहे।