एप्पल न्यूज़, ऊना
कोरोना महामारी के चलते धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है तथा इसी के चलते 5 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
यह जानकारी देते हुए जिला दण्डाधिकारी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि जिला में कई धार्मिक संस्थान व अन्य डेरे हैं, जहां श्रद्धालु अपने गुरूओं के दर्शनों के लिए गुरू पूर्णिमा के दिन आते हैं। लेकिन प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कोविड-19 संकट को देखते हुए इस बार यह धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। उन्होंने संस्थानों व डेरा प्रबंधकों से अपील की है कि वह गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कोई धार्मिक कार्यक्रम न करें। जहां तक संभव हो, तो वहां वेब कास्टिंग के माध्यम से प्रबंधक श्रद्वालुओं को गुरूओं के दर्शन करवाने की व्यवस्था बना सकते हैं।