IMG_20250125_101157
previous arrow
next arrow

लौह पुरुष की जयन्ती पर नाथपा झाकड़ी हाइडो पावर स्टेशन में “राष्ट्रीय एकता दिवस” का आयोजन

1

एप्पल न्यूज़, झाकड़ी
देश के लौहपुरूष के रूप में विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती दिवस को आज पूरा विश्व राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है । हिन्दुस्तान को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।

उनका मानना था कि किसी भी देश का आधार उसकी एकता और अखण्डता में निहित होता है और सरदार पटेल देश की एकता के सूत्रधार थे । ऐसे महान विभूति के प्रेरक संघर्ष एवं देशभक्ति की अनूठी पहल से प्रभावित होकर महात्मा गांधी ने सरदार पटेल को लौह पुरूष की उपाधि दी थी ।

\"\"


इसी कड़ी में परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी द्वारा सामाजिक दूरी को बनाए रखते हुए प्रशासनिक भवन के प्रांगण में कर्मियों को एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलायी और यह भी आग्रह किया कि इस महान् नवभारत के वास्तुकार एवं लौहपुरूष के विचारधाराओं व देश-प्रेम की भावनाओं को अपने जीवन में अवश्य अपनाएं ।
उसके पश्चात कोविड-19 के वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए परियोजना अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रूपेश पारपे द्वारा कोरोना से बचाव एवं आसपास के लोगों को भी सतर्क रखने हेतु एक व्याख्यान भी दिया गया । उन्होंने भारत सरकार द्वारा दिए गए प्रचार-निर्देश – जब तक दवाई नहीं] तब तक ढ़िलायी नहीं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि इन निर्देशों का सख्ती से पालन करें ।

इसके साथ ही उन्होंने मास्क पहनने के सही तरीके को अपनाने] सेनिटाईजर व साबुन से बार-बार हाथ धोने एवं समारोह में सामाजिक दूरी को बनाए रखने की भी अपील की । त्यौहार के सीज़न में हम सबको ओर ज्यादा एहतिहात बरतने की जरूरत होगी तभी सभी के योगदान से कोरोना वायरस को हरा सकेंगे ।

Share from A4appleNews:

Next Post

ब्लॉक कांग्रेस घुमारवी ने भराड़ी मे मनाई इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि

Sun Nov 1 , 2020
एप्पल न्यूज़, घुमारवी बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमारवीं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम भराड़ी मे आयोजित किया जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस मौके […]

You May Like

Breaking News