शादी समारोह करने के लिए लिखित अनुमति की जरूरत नहीं– चेत सिंंह
एप्पल न्यूज़, चमन शर्मा आनी
एसडीएम आनी चेत सिंह ने यहां जारी वक्तव्य में कहा है कि लोगों को शादी समारोह के लिए किसी भी प्रकार की मनाही नहीं है लेकिन शादी में धाम, डीजे, नाच-गाने और भीड़भाड़ की अनुमति नहीं है। उनका कहना है कि लोग अपने तय समय के हिसाब से शादी करें। इसके लिए सूचनार्थ एसडीएम कार्यालय को आवेदन करें।
कार्यालय की तरफ से शादी के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति की जरूरत नहीं है लेकिन उक्त बातों का ध्यान रखना होगा।
एसडीएम चेत सिंह ने लोगों से अपील की है कि शादी समारोह में भीड़-भाड़ का माहौल न बनाएं। नाच-गाना और धाम आदि कार्यक्रम से कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा रहता है। इसके लिए किसी प्रकार की अनुमति न तो दी जा सकती है और न ही दी जाएगी।
गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के हिसाब से 50 से ज्यादा लोग शादी समारोह में एकत्रित नहीं हो सकते। उन्होंने लोगों से अपील की है कि शादी समारोह के दौरान कोई भी ऐसा कार्यक्रम को अंजाम न दें जिससे कोरोना संक्रमण फैले। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि महामारी से आम जनता बच सके।