एप्पल न्यूज़, शिमला
शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने उनके चुनाव क्षेत्र में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर रोष जताते हुए सरकार पर आरोप लगाया है कि वह विकास के मामलें में विशेषकर कांग्रेस विधायकों के चुनाव क्षेत्रों के साथ भेदभाव कर रही है।उन्होंने कहा है कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय शुरू किए गए विकास कार्यो को पूरा करने में वर्तमान भाजपा सरकार को कोई रुचि नही है।यही वजह है कि उनके चुनाव क्षेत्र में पूरे हुए विकास कार्यों को जनता को समर्पित करने में दो सालों से अधिक का समय लग गया।विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिन योजनाओं को उद्घघाटन कर जनता को समर्पित किये है वह सब पूर्व कांग्रेस सरकार विशेषकर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन रही है।उन्होंने कहा कि 16 मिल में डिग्री कॉलेज धामी,वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ओखरू, रामपुरी व ओगली के भवनों के निर्माण को पूर्व सरकार ने पूरा बजट उपलब्ध करवा कर रिकॉर्ड तोड़ समय में इन्हें पूरा किया।उन्होंने भाजपा के नेताओं को आगह किया है कि वह इन भवनों को अपनी उपलब्धि बताने की झूठी कोशिश न करें।विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि जिन पांच सड़को का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने रखा है वह भी उनके विधायक प्राथमिकता व नवार्ड से बनाई जा रही है।इसलिए इसमें भी प्रदेश भाजपा सरकार का कोई योगदान नही है।उन्होंने कहा है कि उन्हें खुशी होती अगर प्रदेश सरकार इन योजनाओं में समुचित बजट का प्रावधान कर इन्हें जल्द पूरा करने में कोई सार्थक योगदान देती।विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि उनके बार बार आग्रह के बाद मुख्यमंत्री को इन योजनाओं के उद्धघाटन करने का समय मिला।उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण के लोगों को सरकार द्वारा इन योजनाओं को उन्हें समर्पित करने के लिए अपनी ओर से बधाई देते हुए कहा है कि वह अपने इस चुनाव क्षेत्र के विकास के लिए सदैव समर्पित है और रहेंगे।