करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है अयोध्या में राममंदिर भूमिपूजन:अनुराग ठाकुर

5

एप्पल न्यूज़, हमीरपुर

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने धर्मनगरी अयोध्या में हिंदू आस्था के प्रतीक भव्य राममंदिर के भूमिपूजन को करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण बताते हुए इस शुभ अवसर की सभी देशवासियों को बधाई दी है।
अनुराग ठाकुर ने कहा”पाँच शताब्दियों की प्रतीक्षा,संघर्ष,तप,त्याग शीलता के उपरांत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा करोड़ों हिंदुओं की आस्था-भक्ति- शक्ति के केंद्र भव्य राममंदिर का भूमिपूजन हमारे गौरव,आत्मसम्मान व स्वाभिमान का आह्लाद गान है।‬

अयोध्या में यह भूमिपूजन करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है। श्री रामलला विराजमान की भव्य प्राण प्रतिष्ठा भारत की सांस्कृतिक समरसता,हमारी वसुधैव कुटुम्बकम की मूल भावना,नवचेतना का संचार व नवयुग का प्रतिमान सिद्ध होगा।‬सभी देशवासियों को इस पावन,पुनीत ऐतिहासिक अवसर की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

Share from A4appleNews:

Next Post

गोलियां नहीं पुस्तकें

Thu Aug 6 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला जम्मू और कश्मीर तीन दशक से अधिक के छद्म युद्ध, हिंसा और मानव जीवन के सभी क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति का गवाह रहा है। समाज के सभी वर्गों में सबसे अधिक प्रतिकूल प्रभाव इस क्षेत्र के बच्चों और युवाओं पर पड़ा है। 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने […]

You May Like

Breaking News