एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
ब्लॉक कांग्रेस रामपुर की मासिक बैठक आयोजित हुई !रामपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूती देने के लिए बूथ स्तर से कार्यकर्ताओं को संगठित किया जाएगा। इसके अलावा पार्टी के सभी अग्रणी संगठनों को मजबूती दी जाएगी। नए सदस्यों को भी संगठन की मुख्यधारा में लाना लक्ष्य रहेगा। यह बात रामपुर में ब्लॉक कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष साहिब सिंह मेहता ने कही।
विधायक नंद लाल सहित 18 जोन से आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एक अहम रणनीति बनाई!। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष साहिब सिंह मेहता ने कहा कि विपक्ष की भूमिका में रहकर सत्ताधारी सरकार की जनविरोधी नीतियों और फैसलों से जनता को अवगत करवाने के साथ उनका प्रभावी तरीके से विरोध किया जाएगा। रामपुर विस क्षेत्र में जो विकास कार्य रूके हुए हैं उसको लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी व जल्द ही रामपुर विधानसभा क्षेत्र के नए जॉन और बूत की कमेटियां भी बिना दी जाएगी ।
अध्यक्ष मेहता ने कहा कि सेब सीजन पीठ पर है लेकिन आज के समय में रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के हाल खस्ता है प्रदेश सरकार को कोई सुध नहीं कि किस तरह रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग अपने सेब को मंडियों तक पहुंचाएंगे अगर जल्द ही प्रदेश सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो ब्लॉक कांग्रेस रामपुर सड़कों में उतर कर इसका विरोध करेगी जिसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार स्वयं होगी।
विधायक नंद लाल ने भी पदाधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों से संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया।वहीं इस मौके पर विधायक नंदलाल, अध्यक्ष साहिब सिंह मेहता, प्रदेश सेवादल के संयोजक प्रेम शर्मा,अध्यक्ष साहिब सिंह मेहता, प्रदेश सेवादल के संयोजक प्रेम शर्मा ,व्रीष्ट नेता जे एल डमालू ,वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह बलूनी , वरिष्ठ नेता देश रतन शर्मा, उपध्यक्ष हरिश गुप्ता ,उपअध्यक्ष विजय कनैन, प्रवक्ता ध्रुव शर्मा ,उपाध्यक्ष आत्मा राम केदारटा , महासचिव पंकज शर्मा, डीडी कश्यप, संजय मेहता, नरेश शर्मा महासचिव,नरैन पंचायत अध्यक्ष विरेंन्द्र भलूनी ,पार्षद करण शर्मा , देवटी पंचायत अध्यक्षा इन्दु बला,ड़नसा पंचायत अध्यक्षा पदमा कुमारी ,त्कलेच पंचायत अध्यक्षा पवना धिमान ,शिंगला पंचायत अध्यक्षा विमला शर्मा ,गौरा पंचायत उपअध्यक्ष विनोद चौहान ,मुकेश शर्मा , सतपाल मेहता , कुलदीप नेगी ,गीरिश गौतम , मोहन भटीया ,यूवा नेता राहुल सोनी ,पार्षद करण शर्मा,पवन चौहान ,अजय राणा ,निशांत,सुरज ,नुतेश अन्य सदस्य रहे मौजुद !
नोट ● समाजिक दूरियों का पालन करते हुए मास्क लगाकर यह बैठक की गई !
जे एल डमालू ,वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह बलूनी , वरिष्ठ नेता देश रतन शर्मा,
उपध्यक्ष हरिश गुप्ता ,उपअध्यक्ष विजय कनैन, प्रवक्ता ध्रुव शर्मा ,उपाध्यक्ष आत्मा राम केदारटा , महासचिव पंकज शर्मा, डीडी कश्यप, संजय मेहता, नरेश शर्मा महासचिव,नरैन पंचायत अध्यक्ष विरेंन्द्र भलूनी ,पार्षद करण शर्मा , देवटी पंचायत अध्यक्षा इन्दु बला,ड़नसा पंचायत अध्यक्षा पदमा कुमारी ,त्कलेच पंचायत अध्यक्षा पवना धिमान ,शिंगला पंचायत अध्यक्षा विमला शर्मा ,गौरा पंचायत उपअध्यक्ष विनोद चौहान ,मुकेश शर्मा , सतपाल मेहता , कुलदीप नेगी ,गीरिश गौतम , मोहन भटीया ,यूवा नेता राहुल सोनी ,पार्षद करण शर्मा,पवन चौहान ,अजय राणा ,निशांत,सुरज ,नुतेश अन्य सदस्य रहे मौजुद !
नोट ● समाजिक दूरियों का पालन करते हुए मास्क लगाकर यह बैठक की गई !