IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

स्वतंत्रता दिवस पर पूरे हिमाचल में पौधारोपण करेगी एनयूजे इंडिया, 1100 पौधे रोपने का लक्ष्य

4

एप्पल न्यूज़, शिमला

नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया) हिमाचल प्रदेश 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे प्रांत में पौधारोपण करेगी। एनयूजे इंडिया की वर्चुअल प्रांत बैठक प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा की अध्यक्षता में हुई जिसमें अधिकांश जिलों के प्रतिनिधियों व राज्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

\"\"

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जोगिंद्र देव आर्य विशेष तौर पर उपस्थित हुए। प्रदेश महामंत्री किशोर ठाकुर व महिला विंग की अध्यक्षा सीमा शर्मा ने बताया कि आज की प्रांत बैठक में सभी मंडलों व जिलों को पौधारोपण का लक्ष्य दे दिया गया है। हर मंडल इकाई 25 व जिला इकाई के लिए 50 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत सनेड के अंतर्गत बागबाणियां में होगा और वहां पर 101 पौधे लगाएं जाएंगे। हमीरपुर व रामशहर इकाई भी 100-100 पौधे लगाएगी। यह कार्यक्रम वन विभाग, आम समाज व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में राज्य में संगठन को चुस्त दुरुस्त बनाने पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर एनयूजे इंडिया के सदस्यों के रुप में जोगिंद्र देव आर्य, दिनेश कंवर, पंकज भारतीय, निष्पक्ष भारती, सलीम कुरैशी, सुमित शर्मा परवाणु, सुरेंद्र अत्री, हरिराम धीमान, ललित वर्मा, सीमा शर्मा, मीना, रीना, किशोर ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर कुल्लू, रोहित गोयल, प्रदीप पुरी कुनिहार, विजय ठाकुर कांगडा, विकल्प ठाकुर राजगढ, जगमोहन शर्मा रामपुर बुशहर, हेमंत सोलन, एडवोकेट सुमित शर्मा बददी, श्याम लाल पुंडीर पांवटा सहिब सहित कई सदस्य शामिल थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

सिरमौर में सामने आए कोरोना पॉजिटिव के 10 नए मामले

Wed Aug 12 , 2020
एप्पल न्यूज़, सिरमौर(डॉ प्रखर गुप्ता) जिला सिरमौर में आज कोरोना पॉजिटिव के 10 नए मामले सामने आए है। सूत्रों के मुताबिक कल से लंबित 43 नमूनों में से 10 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 33 नेगेटिव हैं। इन 10 व्यक्तियों में 22 से 52 वर्ष की आयु के 8 पुरुष […]

You May Like

Breaking News