एप्पल न्यूज़, ठियोग
जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण की बैठक शनिवार को यशवंत छाजटा की अध्यक्षता ठियोग कुमारसैन में आयोजित की गई।
इस में आने वाले आगामी पंचायती राज चुनाव लेकर दिशा निर्देश जारी किए। साथ हो सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए। पूर्व सरकार के समय में जिन प्रोजेक्टस के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया और बजट का प्रावधान होने के बावजूद कार्य अधूरा पीडीए है, उन अधूरे कार्यों को पूरा करने हेतु उपमंडल अधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया।
निम्नलिखित कार्यों को पूर्ण करने हेतू ज्ञापन सौपा जाता है :और सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया है उप मंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।।
महामहिम राज्यपाल ,
राज भवन शिमला -2
उपमण्डल अधिकारी ( नागरिक )
ज्ञापन विषयः
कुमारसैन ब्लॉक के अर्न्तगत अधूरे पड़े कार्य को पूर्ण करने बारे ।
मान्यवर , पूर्व सरकार के समय में जिन प्रोजेक्टस विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया तथा बजट का प्रावधान भी किया गया था । इन निम्नलिखित कार्यों को पूर्ण करने हेतू ज्ञापन सौपा जाता है :
1. 1100 / -करोड़ से प्रस्तावित बागवानी प्रोजेक्ट ( शिलारू ) ।
2. 190 / -करोड़ से प्रस्तावित कुर्पण खड्ड पेयजल परियोजना ।
3. कुमारसैन में प्रस्तावित बहुउदेशीय ( Multi Purpose ) दफ्तर ।
4. नारकण्डा में प्रस्तावित 3 करोड़ की लागत से बनने वाले खण्ड विकास अधिकारी ऑफिस ।
5. नारकण्डा में प्रस्तावित तथा Budgeted Ice Skating Rink ( 40 Lack )
6. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारकण्डा में अधुरे पड़े स्कूल की छत ।
7. कुमारसैन में बस स्टेड तथा पार्किग स्थान का चयन व निर्माण ।
8. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खनेटी के मैदान ( Play Ground . )
9. पेयजल योजना ( दोड़ा खडड् शिलाजान ) पेयजल योजना की रख रखरखाव
उनके साथ संगठन महामंत्री रुपेश कंवल ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश नाकटा, नरेंद्र कंवर श्यामा कैंथला वह अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।।