एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर में मंगलवार को बड़ा कोरोना ब्लास्ट हो गया। एक ही दिन में 14 कोरोना पॉजिटिव मामले आने से शहर का माहौल ही बदल गया है। इससे पूर्व 3 दिन पूर्व भी 13 पोजोतिव मामले आने के बाद शहर के 2 वार्ड छोड़ पूरे शहर में कर्फ्यू लागू किया गया है।
मंगलवार को सुबह खनेरी अस्पताल में 8 कोरोना पॉजिटिव आए जो ओपीडी के साथ ही अन्य जांच में सामने आए थे। 8 कोरोना पोसिटिव में 3 महिलाएं, 4 पुरुष और एक बच्ची कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद शाम को पुलिस चौकी के 3 जवान कोरोना पॉजिटिव सामने आए। साथ ही 2 पॉजिटिव वार्ड नम्बर 6 और एक डकोलड से आया है।
अब बुधवार को पुलिस और व्यवसायियों के डायरेक्ट कॉन्टेक्ट में आये लोगों के रेपिड टैस्ट किए जाएंगे।
एसडीएम रामपुर बुशहर सुरेन्द्र मोहन ने कहा कि हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। स्थिति के अनुरूप ही बुधवार से बाजार को खोलने का निर्णय लिया गया है लेकिन मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
आनी उपमंडल में आये 16 पॉजिटिव
वहीं साथ लगते आनी उपमंडल में भी आज 16 पॉजिटिव आये हैं जिनमें 13 अवेरी स्थित केंट में सेना के जवान, 2 निरमण्ड और एक दलाश में मामला सामने आया है। सभी कोरोना पॉजिटिव कोविड अस्पताल शिफ़्ट किए जा रहे हैं जबकि प्राइमरी कोरेक्ट कवरन्टीन किए जा रहे हैं।