दी बिलासपुर जेपी उद्योग विस्थापित एवं प्रभावित परिवहन सहकारी सभा समिति खारसी का गठन, महेंद्र बने प्रधान

5

एप्पल न्यूज़, बिलासपुर

दि बिलासपुर जे पी विस्थापित एवं प्रभावित परिवहन सहकारी सभा समिति खारसी की प्रबंधन समिति का गठन सभा कार्यालय खारसी में निरीक्षक चुनाव अधिकारी राम प्रकाश शर्मा की देखरेख में हुआ।

चुने गए सभी 15 सदस्यों ने सर्व सहमति से महेंद्र सिंह ठाकुर को प्रधान, हंसराज शर्मा उपप्रधान,धर्मपाल ठाकुर वरिष्ठ उप प्रधान,महासचिव दौलत सिंह ठाकुर,सहसचिव रमेश महाजन, कोषाध्यक्ष चमन शर्मा,चेयरमैन परमानंद ठाकुर,अनुशासन समिति के अध्यक्ष परस राम ठाकुर,मीडिया प्रभारी कुलदीप ठाकुर और प्रेस सचिव राकेश ठाकुर को बनाया गया।

\"\"

उपस्थित ट्रक ऑपरेटरों द्वारा नवनिर्मित प्रबंधन समिति के चुने गए सदस्यों का फूल मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया।अपने संबोधन में प्रधान महेंद्र सिंह ठाकुर ने उपस्थित ट्रक ऑपरेटर का 15 में से 14 सदस्यों को जीता कर जो भारी बहुमत दिया है उसके लिए धन्यवाद किया और कहा कि वह पूर्ण ईमानदारी से बिना किसी राजनीतिक भेदभाव और द्वेष भावना से सभा के ट्रक ऑपरेटर के हित के लिए दिन रात कार्य करेंगे।

उपस्थित ट्रक ऑपरेटरों को संबोधित करते हुए सभा के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि उनका प्रयास सभा में पूर्ण रूप से पारदर्शिता से कार्य करना,सभा के कार्य में बढ़ोतरी करना और जो भी गाडियाँ गलत तरीके से लगी है उन्हे बाहर निकाला जाएगा।

सभा की बेहतरी के लिए जो भी निर्णय लेने पड़े उन्हें लेने से वह पीछे नहीं हटेंगे तथा सभा हित में कार्य करेंगे।

Share from A4appleNews:

Next Post

हाथरस घटना के विरोध में हिमाचल कांग्रेस सेवादल ने शिमला में किया कैंडल मार्च

Fri Oct 2 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने शिमला में उतर प्रदेश में युवती से हुऐ बलात्कार और फिर उसके परिवार की सहमति के बिना आधी रात को शव जलाने के विरोध में कैडल मार्च का आयोजन किया ओर योगी सरकार से इस्तीफे की मांग की। पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी […]

You May Like

Breaking News