एप्पल न्यूज़, ननखड़ी
बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर रामपुर बुशहर के ननखड़ी खंड की थैली-चखटी पंचायत के बासताधार वार्ड की महिलाएं आज ननखड़ी BDO आफिस पहुंची।
थैली चखटी पंचायत के बासताधार वार्ड में ग्राम पंचायत द्वारा नही दिया जा रहा इस मुद्दे को लेकर गत 1 सितंबर को वार्ड में बैठक का आयोजन किया गया था जिसके चलते 11 सितंबर को ग्राम पंचायत से काम मांगने को लेकर फैसला हुआ।
11 सितंबर 2020 को जब बस्ता धार वार्ड की महिलाएं काम मांगने के लिए पंचायत कार्यालय पहुंची तो पंचायत द्वारा उनसे काम के लिए आवेदन ही स्वीकार नही किया गया।
हिमाचल किसान सभा के सचिव ओम प्रकाश भारती ने बताया कि आवेदन स्वीकार नही करने के लिए पंचायत के प्रधान व सचिव बिल्कुल भी तैयार नही हुए। इसके बाद किसान सभा द्वारा इस आवेदन को 14 सितंबर को खंड विकास अधिकारी ननखड़ी को स्पीड पोस्ट से भेजा गया।
आज करीब 25 दिन बीतने के बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा श्रमिको को कार्य उपलब्ध नही करवाया गया।
आज 8 अक्टूबर को उपरोक्त वार्ड की 14 महिलाओं द्वारा bdo ननखड़ी को काम मांगने के तय समय के भीतर मनरेगा में काम उपलब्ध नही करवाये जाने के कारण बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया। मनरेगा नियमनुसार ये आवेदन के 15 दिन के बाद अगले 30 दिनों तक कुल दिहाड़ी का 25 प्रतिशत के बराबर दिहाड़ी मजदूर के खाते में डालनी होगी या रोजगार मुहैया करवाने होगा।
इस बारे किसी भी तरह की अनियमितता के लिए ग्रामीण विकास विभाग व जिलाधीश को भी सूचित किया जाएगा।