IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड से हिमाचल पथ परिहवन निगम को 5 करोड़ रुपये जारी, बसें होगी सेनिटाइज

एप्पल न्यूज़, शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यहां कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम को हिमाचल प्रदेश स्टेट डिजास्टर रिस्पांस कोविड-19 फंड, से 5 करोड़ रुपये जारी किए हैं ताकि बसों व निगम के संस्थानों को सैनेटाइज किया जा सके। इससे आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाने में मदद मिलेगी। इस धनराशि के माध्यम से परिवहन निगम को थर्मल गन और अन्य सुरक्षा उपकरण खरीदने में सहायता मिलेगी जिससे कि यात्रियों और निगम के कर्मचारियों के कोविड-19 से बचाव में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इससे पूर्व भी स्टेट डिजास्टर रिस्पांस कोविड-19 फंड से पथ परिवहन निगम को 8 करोड़ रुपये की मदद भी प्रदान की है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और हिमाचल पथ परिवहन निगम को लाॅकडाउन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए सहायता की जा सके।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि निगम द्वारा रात्रि बस सेवाएं आरंभ कर दी गई हैं। आगामी त्योहारों के दौरान लोगों की मांग के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

रामपुर बुशहर में कोरोना ब्लास्ट, 9 दिन में 130 मामले, सोशल डिस्टेंसिंग \'Nill\' शहर से गांव तक फैला

Thu Nov 5 , 2020
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर 28 अक्टूबर को 1129 अक्टूबर को 1930 अक्टूबर को 0631 अक्टूबर को 0601 नवम्बर को 0202 नवम्बर को 1403 नवम्बर को 1504 नवम्बर को 3305 नवम्बर को 24

You May Like

Breaking News