IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

नौणी विवि के औदयानिकी व्यावसायिक प्रशिक्षण कोर्स के लिए करें आवदेन-फलों, सब्जियों, फूल, मशरूम उत्पादन एवं मधुमक्खी पालन में किया जाएगा प्रशिक्षित

एप्पल न्यूज़, सोलन

डॉ वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी ने 2020-21 सत्र के लिए अपने एक वर्ष के औदयानिकी प्रबंधन प्रशिक्षण कोर्स (स्व-रोजगार) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य कृषक परिवार से संबंध रखने वाले युवाओं को फलों, सब्जियों, फूलों और मशरूम उत्पादन एवं मधुमक्खी पालन में प्रशिक्षित करना है ताकि वह इसे स्वरोजगार के रूप में अपनाए।

\"\"

यह प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 4 जनवरी, 2021 से विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय औदयानिकी अनुसंधान और प्रशिक्षण स्टेशनों और कृषि विज्ञान केन्द्रों में चलाया जाएगा। विश्वविद्यालय के सात स्टेशनों में इस प्रशिक्षण कोर्स की कुल 130 सीटें होगी।

जाछ (कांगड़ा), बाजौरा(कुल्लू), शारबो (किन्नौर), मशोबरा (शिमला) में स्थित विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय औदयानिकी अनुसंधान और प्रशिक्षण केन्द्रों और औदयानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, नेरी (हमीरपुर) में इस कार्यक्रम की 20-20 सीटें होगी। सिरमौर के धौलाकुआं में क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र और चंबा के सरु में स्तिथ कृषि विज्ञान केंद्र में इस प्रशिक्षण कोर्स की 15-15 सीटें होगी।

इस कार्यक्रम के लिए उम्मीदवार ने कम से कम दसवीं या समकक्ष स्तर की परीक्षा उतिर्ण की हो, 17 से 30 वर्ष की आयु और कृषक परिवार से संबंध रखता हो। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र साधारण कागज पर संबंधित स्टेशनों के सह निदेशक या कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी के कार्यालय में 1 दिसम्बर या उससे पहले तक जमा कर सकते हैं।

साक्षात्कार 15 दिसम्बर को केंद्र सह निदेशक/ प्रभारी के कार्यालय में प्रातः 10:30 बजे से आयोजित किए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों को यह घोषणा पत्र भी देना होगा कि वे इसे एक व्यवसाय के रूप में अपनाएगें। साक्षात्कार के समय उम्मीदवारों को अपने समस्त प्रमाण पत्र तथा उसकी एक-एक प्रतिलिपि साथ लानी होगी। प्रशिक्षण के दौरान कोई बत्ता देय नहीं होगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

सीएम जयराम ठाकुर ने लाला लाजपत राय को की पुष्पांजलि अर्पित

Tue Nov 17 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमलामुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने महान स्वतन्त्रता सेनानी लाला लाजपत राय, जिन्हें ‘पंजाब केसरी’ के नाम से भी जाना जाता है, को उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर आज शिमला स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन, नगर निगम […]

You May Like

Breaking News