नालागढ़ में खैर कटान गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार, बाकियों की तलाश जारी

5

एप्पल न्यूज़, नालागढ़

उपमंडल नालागढ़ में लगातार खैर कटान की वारदात को अंजाम देने
वाला एक गिरोह गिरफ्तार किया है। पंजाब से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों की
तलाश में लगातार दबिश दे रही थी, ताकि वन कटुओं को हिरासत में लेकर
वारदातों को सुलझाया जा सके।

आरोपियों की पहचान सोमनाथ (21)पुत्र बच्चन दास गांव लखेर डाकघर समलाह आनंदपुर साहिब रोपड़, लाल चंद उर्फ लाली (26) पुत्र बिहारी लाल निवासी भुगेंरी
आनंदपुरसाहिब व तीसरा आरोपी जसपाल बद्दु (36) पुत्र प्रेम दास निवासी
धरोट नैना देवी बिलासपुर के रहने वाले से हुई है।

जिला बद्दी पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि तीन आरोपियों को
गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया
जाएगा। जिसके बाद रिमांड के दौरान वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के
बारे में पुछताछ होगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

राज्यपाल ने हनुमान मंदिर जाखू में पूजा-अर्चना की

Wed Dec 23 , 2020
एप्पल न्यूज़ शिमलाराज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ हनुमान मंदिर जाखू के दर्शन किये और वहां पूजा-अर्चना की।राज्यपाल रोप-वे के माध्यम से जाखू मंदिर पहुंचे।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह स्थल श्रद्धा का केंद्र ही नहीं, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।

You May Like

Breaking News