IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

एंडवास आइस हाॅकी कैंप गुलमर्ग में होगा आयोजितकाजा से 15 प्रतिभागियों का हुआ चयन -मंगलवार का प्रतिभागियों का दल गुलमार्ग के लिए हुआ रवाना

एप्पल न्यूज़, काज़ा

लाहुल स्पीति के काजा में बने आइस हाॅकी रिंक में प्रशिक्षित हो रहे आईस हाॅकी प्रतिभागियों में से 15 प्रतिभागी गुलमर्ग में आयोजित होने एंडवास आइस हाॅकी कैंप के लिए मंगलवार को रवाना हो गए। एडीएम ज्ञान सागर ने 15 सदस्यीय प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि लाहुल स्पीति के लिए ऐतिहासिक दिन है कि आठ लड़कियां और सात लड़के राष्ट्रीय आईस हाॅकी कैंप जोकि गुलमर्ग में होने जा रहा है। उसमें हिस्सा लेने जा रहे हैं।यह यहां के बच्चों, आर्थिकी, टूरिज्म के लिए काफी अच्छा है।इससे बच्चों में आइस हाॅकी के प्रति उत्साह बढ़ेगा। हमें उम्मीद है कि कुछ हमारे बच्चें राष्ट्रीय टीम के लिए भी चयनित हो।इस मौके पर कैंप नेशनल कोच अमित बेरवाल ने कहा कि काजा में शुरू हुए कैंप में 30 बच्चों को हमने बेसिक आईस हाॅकी के लिए चय न किया था। इनमें से 15 बच्चों को गुलमर्ग में होने के वाले राष्ट्रीय आइस हाॅकी कैंप में ले जाया जा रहा है। गुलमर्ग में एक जनवरी से 14 जनवरी तक एंडवास बेसिक कैंप होगा। हमारा लक्ष्य है कि स्पीति का वातावरण विंटर स्पोटर्स के लिए काफी अनुकुल है। यहां से बच्चें तैयार होकर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लें। मैं काजा प्रशासन का काफी आभारी हूं जिन्होंने बच्चों को बेसिक सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। 15 प्रतिभागियों के साथ तीन शिक्षक सोनम छोडन, लोबजंग छोजंम और छविंग दोरजे भी जा रहे है। इस मौके पर एसडीएम जीवन सिंह नेगी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

15 सदस्यीय प्रतिभागियों का दल
15 सदस्यीय प्रतिभागियों के दल में आठ लड़कियां और सात लड़के शामिल है। इसमें कर्मा येषी खांडो उम्र 12 वर्ष, छेरिंग डोलमा 13 वर्ष, नवांग लामो 15 वर्ष, सोनम आंगमो 12 वर्ष, रिगजिन डोलमा उम्र 13, तेजिंन डोलमा,नवांग छुटिक, और सोनम देचेन गर्ल श्रेणी में है जबकि सोन बांगचुक 12 वर्ष, कुंगा बांग्पो 12 वर्ष, तेजिंन योतेन , टाकपा यशे 15 वर्ष, तेजिंन जांग्वो 12 वर्ष,धोडुप ज्ञयालसन 13 वर्ष, और सोनम दोरजे 12 वर्ष ब्याॅज श्रेणी वर्ग में है।

Share from A4appleNews:

Next Post

कोरोना डेस्टिनेशन से HPTDC ने कमाए 70 लाख, क्वारन्टीन सुविधा बनी कमाई का साधन-जयराम

Tue Dec 29 , 2020
अपनी इकाइयों को लाभप्रद बनाने के लिए और सक्रिय व व्यावसायिक दृष्टिकोण अपनाए पर्यटन निगमः मुख्यमंत्री एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यहां हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीस) के निदेशक मंडल की 155वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश में निगम की इकाइयों को लाभप्रद और व्यवहार्य […]

You May Like

Breaking News