एप्पल न्यूज़, हितेश भारती निथर
आनी उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्र निथर में एटीएम न होने के कारण लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आसपास कहीं भी एटीएम न होने के चलते लोगों को पैसे के लिए बैंक पहुंचना पड़ता है। ऐसे में निथर वासियों की मांग है कि यहां स्थित हिमाचल ग्रामीण बैंक की शाखा में एटीएम मशीन लगाई जाए। एक मात्र बैंक होने की वजह से यहाँ भीड़ बहुत हो जाती है जिससे लोगों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है । यहां एटीएम लग जाता है तो निथर, देहरा, पलेही, लोट, दुरहा,कुठेड़ आदि पंचायतों के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।
एटीएम की मांग को लेकर शुक्रवार को हिमाचल ग्रामीण बैंक निथर के प्रबन्धक को एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें व्यापार मंडल निथर के प्रधान शादी लाल, ग्राम पंचायत देहरा की प्रधान सरोज बाला, BDC सदस्य दुरहा व लोट इन्द्रपॉल, पूर्व उपप्रधान जितेंद्र ठाकुर और व्यवसायी प्रदीप कुमार और राजू शामिल थे।
सभी ने एक सुर में मांग की है कि एटीएम लगाया जाए ताकि स्थानीय लोगों के साथ ही कर्मचारियों व व्यवसायियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
बैंक प्रबन्धक सुनील ठाकुर ने जल्द एटीएम लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोगों की इस मांग को पूरा करने की जल्द कोशिश की जाएगी।