एप्पल न्यूज़, महेंद्र सिंह बंजार
सैन्ज घाटी के अति दुर्गम पंचायत गाढ़ा पारली में प्रधान एमना देवी व उप प्रधान अजय कुमार को बनाया गया यह यह दोनों ही एक ही वार्ड 5 से सम्बन्ध रखते हैं इस पंचायत में बुनियादी सुविधाओं की बहुत कमी है।
वही प्रधान एमना देवी के ससुर भी 20 साल पहले प्रधान थे इस वार्ड में 42 साल बाद महिला को प्रधान बनने का मौका मिला वही उपप्रधान में अजय कुमार और राज्यपाल शक्ति मरोड़ को 151 बराबर मत पड़े जिसे बाद में लॉटरी के माध्यम से अजय कुमार को उप प्रधान घोषित किया गया।
प्रधान एमना देवी ने कहा की इस पंचायत में रोड बिजली हॉस्पिटल नेशनल पार्क व बिजली प्रोजेक्ट संबंधित कई मामले लंबित पड़े हैं जिन्हें आगे बढ़ाने के लिए पूरे तन मन धन के साथ कार्य करेंगे और पूरी पंचायत का एक समान विकास करेंगे।
