एप्पल न्यूज़, बंजार
बंजार विधानसभा के अंतर्गत सैन्ज उप तहसील के देउरी धार पंचायत की मीटिंग का आयोजन मनु ऋषि टेंपल देउरी धार के पंचायत घर में प्रधान भगतराम की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस ग्राम सभा में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य धाउगी विभा सिंह सिंह विशेष रुप से उपस्थित रही पर लोगों की समस्या सुनी।
बैठक में जल जीवन मिशन एफ आर ए कमिटी मनरेगा स्कीम का अनुमोदन किया सूखा पड़ने के कारण देवरी धार पंचायत में पानी के स्रोत सूख गए हैं जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वही बैठक में विशेष रुप से देवीधर पंचायत में पेय जल उठाओ योजना लगाने के लिए सरकार से मांग की गई। इस बैठक में पंचायत सेक्टरी शिवराम उपप्रधान हेमदास व समस्त ग्राम पंचायत के वार्ड पंच व स्थानीय जनता उपस्थित रहे