केवल दवा की दुकानें 1 बजे के बाद रह सकेंगी खुली, निर्माण कार्य पर कोई रोक नहीं, निजी वाहन आपातकाल में कर सकेंगे प्रयोग
सार्वजनिक यातायात होगा बंद, टीका लगाने और कोरोना टेस्ट के लिए कर सकेंगे निजी वाहन का प्रयोग
एप्पल न्यूज़, शिमला/कुल्लू
कोरोना कर्फ्यू के चलते 10 मई 2021 से जिला शिमला और कुल्लू में नई व्यवस्था लागू होगी। सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के बाद जिला में आवश्यक वस्तुओं राशन, सब्जी, मीट, दूध, दही आदि की दुकानें 10 से 1 बजे तक खुली रहेंगी। इसके बाद सभी दुकानें बंद होंगी, केवल दवा की दुकानें 1 बजे के बाद भी खुली रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने उपायुक्त कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में ये बात कही। उन्होंने कहा कि इससे पहले जारी आदेशों में हार्डवेयर की दुकानें खुली रखने के आदेश थे, लेकिन अब हार्डवेयर की दुकानें भी बंद रहेंगी।
वहीं उपयुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि हार्डवेयर की दुकानें बंद रखने के आदेश के बावजूद निर्माण कार्य (कंस्ट्रक्शन वर्क) पर पाबंदी नहीं है। सरकारी या निजी किसी भी प्रकार के निर्माण की मनाही नहीं है। मनरेगा का कार्य भी जारी रहेगा। सार्वजनिक यातायात भी बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा निजी वाहनों को मेडिकल या अन्य आपातकाल के समय प्रयोग किया जा सकेगा, लेकिन इसमें 50 फीसदी क्षमता से ही लोगों को बैठना होगा। इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल का भी लोगों को पालन करना होगा, जो कि अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि कृषि कार्य को लोग जारी रख सकते हैं। कृषि से संबंधित दुकानें बीज, कीटनाशक आदि की दुकानें भी 1 बजे तक खुली रहेंगी। कोविड टेस्ट लेने और कोविड का टीका लगाने के लिए लोग निजी वाहन का प्रयोग कर सकेंगे।
इसके तहत भी कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा। कंटेनमेंट जोन पहले की तरह बनाए जाएंगे और उसमें नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि होटल, रेस्त्रां 1 बजे के बाद होम डिलीवरी कर सकते हैं, इसके लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति लेनी होगी।
उपायुक्त ने कहा कि हाईवे पर वाहन रिपेयर की दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा हाईवे पर ढाबे भी खुले रहेंगे ताकि वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना न करने पड़े। वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों की आवाजाही निर्बाध रहेगी।
प्रेस वार्ता में डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में कर्फ्यू की पालना को लेकर फ्लाइंग स्क्वॉड लगातार नजर रखे हुए है। होम आइसोलेशन कमेटियां आइसोलेशन में रह रहे लोगों की लगातार निगरानी और सहायता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 200 बैड कोरोना मरीजों के लिए हैं उनमें से 60 मरीज फिल्हाल भर्ती हैं।
ऑक्सीजन की आपूर्ति और अस्पताल में बिस्तर की व्यवस्था को लेकर लगातार मंथन जारी है और प्रशासन इस मामले पर संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल भी कोविड से लड़ने में प्रशासन का सहयोग देंगे, इस पर भी विचार-विमर्श जारी है। उपायुक्त ने जिला वासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि लोग नियमों को नहीं मानते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोविड से लड़ने के लिए प्रशासन सदैव सजग और तत्पर है।