एप्पल न्यूज़, सुरेंद्र जम्वाल बिलासपुर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक ठाकुर राम लाल ने बिलासपुर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार पर इस करोना काल में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न करवाने को लेकर घेरा हैं। उन्होंने कहा कि इस क्रोना काल में प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में नाकाम साबित हो रही है।
ठाकुर राम लाल ने कहा कि माना कि देश में प्रदेश में कोरोना काल चल रहा है लेकिन प्रदेश सरकार का दायित्व बनता है कि लोगों को कम से कम मूलभूत सुविधाएं तो उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कई जगह पर पीने के पानी की समस्या है लेकिन ना तो फिटर सही ढंग से काम करते हैं और ना अधिकारी लोगों का काम कर रहे हैं। हर एक के पास यही बहाना है कि करोना महामारी फैली है। उन्होंने कहा कि अगर करोना काल चल रहा है तो इसका मुकाबला हौसले के साथ करना पड़ेगा लोगों को मूलभूत सुविधा तो देनी पड़ेगी
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री और सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से उनके विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया
उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में स्वारघाट में उपमंडल में हर बार सहायक अभियंता के पद पर उसी व्यक्ति को भेजा जाता है जिसकी रिटायरमेंट नजदीक हो या फिर बीमार हो, ताकि वह अपनी रिटायरमेंट के दिनों की गिनती करता रहे और लोगों के काम ऐसे ही पड़े रहे
उन्होंने कहा कि गर्मियों के दिनों में पेयजल स्त्रोत सूख जाते हैं हालांकि लोगों को इस करो ना काल में भी पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है लोग दूर दूर से प्राकृतिक स्रोतों से पानी भरने को मजबूर है लेकिन प्रदेश की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है
उन्होंने कहा करोना काल चल रहा है इसलिए वह भी इस बात को जानते हैं कि इस समय प्रदेश में करोना महामारी चल रही है लेकिन लोगों को सुविधाओं से महरूम नहीं किया जा सकता
करोना का इलाज किया जाना चाहिए सरकार को मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवानी चाहिए चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवानी चाहिए लेकिन अगर लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जाए तो इससे बड़ा मुश्किल हो जाएगा उन्होंने प्रदेश मांग कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएं।