SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

ग्राम पंचायत गोहर के ग्राउंड मे किचड़ व बदबू से ग्रामीण परेशान

IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार गोहर मंडी

ग्राम पंचायत गोहर के प्रांगण में नालियों का गंदा पानी इकट्ठा होने से पैदल चलने वाले को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पंचायत घर के कार्यालय के बाहर भरे कीचड़ से बदबू आने से सरकार द्वारा गोहर में सस्ता राशन  लेने वाले करीब 3000 उपभोक्ताओं को भी सोसाइटी आने के लिए ग्राउंड में दोनों और गाड़ियां लगने से पैदल रास्ता ना मिलने और कीचड़ से लबालब ग्राउंड से गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बदबू आने से सोसाइटी व पंचायत घर में आने के लिए लोगों को मुंह व नाक में रुमाल रखकर सुसाइटी आना पड़ रहा है। सस्ते राशन की दुकान के संचालक नोखु राम ठाकुर ने बताया कि सुसाईटी के आगे भारी कीचड़ व बदबू आने की शिकायत ग्राम पंचायत गोहर को की है परंतु पंचायत द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। सोसाइटी में राशन लेने आए ग्रामीण बुद्धि सिंह,सुनील गुलेरिया,हेमंत कुमार, राजू शर्मा, हेमराज इत्यादि दर्जनों ग्रामीणों ने पंचायत ग्राउंड में समतल करने की मांग की है और कीचड़ व बदबू आने का कड़ा ऐतराज जताया है।

उन्होंने  पंचायत  से मांग की है कि शीघ्र ही ग्राउंड में पानी की निकासी की व्यवस्था और सीवरेज लीकेज को रोका जाए ताकि सार्वजनिक स्थल पर बदबू व कीचड़ से लोगों को निजात मिल सके।जिससे सोसाइटी में आने वाले रोजाना सैकड़ों ग्रामीणों को कीचड़ से गुजर कर उन लोगों के राशन व कपड़े खराब होने से बच सके।ग्रामीणों ने एतराज जताया है कि सोसायटी पंचायत घर के प्रांगण के बाहर ही ऐसा आलम है तो अन्य जगह क्या हो सकता है यह स्वच्छता का संदेश देने वाली पंचायत की हकीकत के दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं।

इस बारे में जब ग्राम पंचायत गोहर की प्रधान अमरा देवी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने इस बारे पंचायत में प्रस्ताव डाला है की ग्राउंड में कोई निजी वाहन पार्क नहीं होगा परंतु गाड़ी वाले पंचायत ग्राउंड में गाड़ियां पार्क कर देते हैं ग्राउंड में बार-बार गाड़ी चलने से  ग्राउंड में गड्ढा बन गया है और गंदा पानी यहां एकत्रित हो रहा है जिससे आम लोगों का रास्ता बंद हो जाता है और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बारे ही जल्दी ही पंचायत द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।       

Share from A4appleNews:

Next Post

आनी में 'पराक्रम प्रवाह' महा यात्रा में सैकड़ों लोगों ने राजा साहब को दी भावांजलि व पुष्पाजंलि

Thu Jul 15 , 2021
एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी हिमाचल प्रदेश  के लाखों लोगों के दिलों  की धड़कन, देवी माता भीमाकाली  सराहन बुशहर के परमभक्त, प्रदेश में 6 बार मुख्यमंत्री के रूप में  जन सेवा  करने बाले  महा जननायक स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की अस्थियां गुरुवार को कलश यात्रा के रूप में आनी विधानसभा क्षेत्र […]

You May Like