अनुराग ठाकुर की कार्यकर्ताओं से अपील-‘जन आशीर्वाद यात्रा’ में सिर्फ ‘फूल’ से ही दें आशीर्वाद

एप्पल न्यूज़, शिमला

केंद्रीय सूचना प्रसारण व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 19 अगस्त से 23 अगस्त तक अपनी प्रस्तावित जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों व स्नेहजनों से कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए स्वागत समारोहों में कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान देने व सिर्फ़ एक पुष्प के साथ शुभकामनाएँ देने की अपील की है।

अनुराग ठाकुर ने कहा “जैसा कि आपको विदित है कि मैं जन आशीर्वाद यात्रा के अंतर्गत 19 अगस्त से 23 अगस्त तक देवभूमि हिमाचल के प्रवास पर हूँ । आपका स्नेह ,आपका साथ, आपका आशीर्वाद ही मेरी पूँजी है और इसे व्यक्त करने के लिए भौतिक वस्तुओं की आवश्यकता नहीं है।

कोरोना महामारी अभी भी हमारे बीच में है और सावधानी ही बचाव है अतः स्वागत समारोहों में सरकार द्वारा तय किए गये सभी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें।

उन्होंने विनम्र अनुरोध किया कि इस जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान टोपी ,शॉल ,स्मृति चिन्ह ,माला ,पुष्पगुच्छ की बजाय सिर्फ़ एक फूल से अपना स्नेह व आशीर्वाद मुझे दें। यही पर्याप्त है,और यही मेरे लिए सर्वोच्च है।”

Share from A4appleNews:

Next Post

कांग्रेस उपचुनावों के लिए तैयार, CM ले फैसला, जनसभाएं दे रही कोरोना को न्योता- फैला तो सरकार होगी जिम्मेदार-राठौर

Tue Aug 17 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर के थमने के बाद प्रदेश में कोविड के मामले के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में पैंतीस सौ से अधिक लोग कोरोना से मौत का ग्रास बन चुके है तो वन्ही एक्टिव मामले भी फिर से 26 सौ […]

You May Like

Breaking News