IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

बागवानी मिशन के तहत शिमला को 30 करोड़ की वार्षिक योजना का अनुमोदन

एप्पल न्यूज़, शिमला

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन दिया गया, जिसकी अनुमानित लागत 30 करोड़ 59 लाख रुपये रखी गयी है।

इसके साथ साथ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए 3 करोड़ 55 लाख रूपये की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन दिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि यह धनराशि जिला शिमला में बागवानी क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा किसानों व बागवानों को सामाजिक व आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाने हेतु व्यय की जाएगी।
उन्होंने कहा शिमला जिला के दूरदराज क्षेत्र डोडरा क्वार, कुपवी एवं 15/20 क्षेत्र के बागवानों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचे, इस दृष्टि से विभागीय अधिकारियों को कार्य करने की आवश्यकता है।

उन्होंने जनवरी माह में बागवानी विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक कार्यशाला का आयोजन करने के भी निर्देश दिए जिसमे जिला के बागवानों को भी बुलाया जाए।
उन्होंने कहा कि फसलों को उचित सिंचाई योजना उपलब्ध हो इस दृष्टि से भी विभाग को कार्य करने की आवश्यकता है । उपायुक्त ने जिले में बागवानी क्षेत्र को और अधिक बढ़ावा देने पर बल दिया ताकि बेरोजगार युवक कृषि व बागवानी को स्वरोजगार के रूप में अपना सके।
बैठक में उद्यान विभाग शिमला के उप निदेशक डॉ सुदर्शना नेगी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

1825 क्विंटल राशन घोटाले में विजिलेंस ने दर्ज की FIR, आरोपी संजीव पर लगाया 72.74 लाख का जुर्माना-CM

Wed Dec 18 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि देहरा में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की उचित मूल्य की दुकानों में हुए राशन घोटाले में विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उन्होंने कहा कि इस मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव के पास अपील दाखिल […]

You May Like