IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

कांग्रेस “सृजन कार्यक्रम” के तहत शिमला में संवाद आयोजित, संजना जाटव ने पर्यवेक्षकों सहित किया ठियोग का दौरा

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत आज शिमला में महत्वपूर्ण संगठनात्मक विमर्श एवं संवाद आयोजित किया गया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला शिमला प्रदेश प्रभारी, माननीय सांसद संजना जाटव ने ऑल इंडिया कांग्रेस द्वारा प्रदेश के लिए नामित वरिष्ठ प्रेक्षकों पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर, रमेश ठाकुर एवं जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड चेयरमैन मुकेश शर्मा के साथ ठियोग का दौरा किया।

इस दौरान ठियोग, रामपुर तथा चौपाल विधानसभा क्षेत्रों के वरिष्ठ नेताओं, ब्लॉक पदाधिकारियों, frontal संगठनों, सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु संभावित नामों पर संगठन के विभिन्न स्तरों से महत्वपूर्ण, पारदर्शी एवं सहभागी फीडबैक प्राप्त किया गया।

अभी तक 27 और 28 नवम्बर दोपहर तक शिमला जिला के अर्बन क्षेत्र से 6 उम्मीदवारों तथा ग्रामीण क्षेत्र से 11 उम्मीदवारों ने जिलाध्यक्ष पद हेतु औपचारिक आवेदन प्रस्तुत किए हैं।

अभी 27 और 28 नवम्बर दोपहर तक शिमला जिला के अर्बन क्षेत्र के लिए 6 लोगों ने और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 11 लोगों ने जिलाध्यक्ष के लिए आवेदन किया है।

माननीय प्रभारी श्रीमती संजना जाटव जी ने अवगत कराया कि जिला शिमला कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु प्राप्त सभी सुझाव, विचार एवं अनुशंसाएँ संकलित कर 5 दिसंबर 2025 तक कांग्रेस पार्टी हाई कमांड को भेज दी जाएँगी, जिससे संगठनात्मक संरचना को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाया जा सके।

कार्यक्रम में भारी संख्या में वरिष्ठ नेताओं, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एवं एनएसयूआई के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न मंडलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने संगठन सृजन अभियान को गतिशील और लोकतांत्रिक प्रक्रिया बताते हुए इसे व्यापक समर्थन दिया।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल विधानसभा के भीतर- बाहर हंगामा, रोकनी पड़ी कार्यवाही, संघ के खिलाफ टिप्पणी पर विपक्ष का तीखा विरोध, माफी मांगे जगत सिंह नेगी

Fri Nov 28 , 2025
एप्पल न्यूज, धर्मशालाहिमाचल प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर की गई टिप्पणी को लेकर सदन में जमकर शोर-शराबा हुआ। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि विधानसभा अध्यक्ष को कार्यवाही कुछ समय के लिए […]

You May Like

Breaking News