एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर के थमने के बाद प्रदेश में कोविड के मामले के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में पैंतीस सौ से अधिक लोग कोरोना से मौत का ग्रास बन चुके है तो वन्ही एक्टिव मामले भी फिर से 26 सौ के पार हो गए हैं। ऐसे में प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के लिए हो रही जनसभाएं तीसरी लहर को न्यौता देती दिख रही है।
कांग्रेस ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ने के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया है। ऐसे में सरकार पर निर्भर करता है कि ऐसी परिस्थितियों में चुनाव कराती है या नही।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि उपचुनाव को लेकर हो रही जनसभाओं में लोग आ रहे हैं। चुनाव होंगे उसमें भी लोग निश्चित रूप से शामिल होंगे। ऐसे में विपक्ष के नाते वह चुनावों से इंकार नही कर सकते क्योंकि इससे संदेश जाएगा कि कांग्रेस पार्टी मजबूत नही है।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री को चुनाव आयोग को वस्तुस्थिति से अवगत करवाना चाहिए उसके बाद कोई निर्णय लेना चाहिए।
राठौर ने कहा कि जब बॉर्डर खोले गए उन्होंने इसका विरोध किया। बिना चेकिंग के प्रदेश में लोग आने लगे जिसके परिणामस्वरूप मामले बढ़ रहे हैं। सरकार ने अब जाकर आरटीपीसीआर रिपोर्ट जारी की है। प्रदेश में अब अगर दोबारा कोरोना विस्फोट होता है तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।