राष्टपिता माहत्मा गांधी पर कंगना की टिप्पणी पर भड़की महिला कांग्रेस- पद्मश्री वापिस लेने की उठाई मांग

एप्पल न्यूज़, शिमला

पद्मश्री पुरस्कार मिलने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत आजादी को लेकर लगातार बयानबाजी कर रही है वही अब महात्मा गांधी को लेकर कंगना ने बयान दिया है जिस पर महिला कांग्रेस भड़क गई और केंद्र सरकार से पद्मश्री वापिस लेने की मांग की है।

हिमाचल महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कंगना पर निशाना साधा ओर कहा कि वे लगातार स्वतंत्रता सेनानियों मा अपमान कर रही है और अब राष्टपिता महात्मा गांधी पर विवादस्त बयान दिया है जोकि निंदनीय है और इस तरह के बयान किसी भी सूरत में बर्दशत नही किए जा सकते है। 

उन्होंने कहा कि एक तरफ कंगना बयान दे रही है कि उनके दादा स्वतंत्रता सेनानी थे और दूसरी तरह वे लगतार स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रही है और क्या उनके दादा को भी आजादी भीख में मिली है इस पर भी उन्हें बोलना चाहिए। 

उन्होंने  केंद्र सरकार सरकार से भी अपनी स्तिथि स्पष्ट करने की मांग करते हुए कहा कि देश अमृत महोत्सव मनाया रहा है और इस तरह कुछ सिरफिरे लोग से देश की आजादी पर ही सवाल खड़े किए जा रहे है और केंद्र सरकार चुप बैठी है कोई कार्यवाही नही की जा रही है। जिससे लगता है कि कंगना को शह दी जा रही है जिसके चलते वे महान हस्तियों का अपमान कर रही है।

केंद्र सरकार को कंगना रनौत को जो पद्मश्री दिया गया है उसे वापिस लेना चाहिए और इस तरह से आजादी को लेकर बयान देने पर कार्यवाही भी करनी चाहिए ताकि कोई इस तरह के बयान न दे। 

Share from A4appleNews:

Next Post

IPS मोहित चावला सहित 32 पुलिस अधिकारी-जवानों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिलेगा "DGP डिस्क" अवार्ड

Thu Nov 18 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश पुलिस में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए DGP डिस्क से नवाजा जाएगा। अवार्ड के लिए गठित कमेटी की सिफारिशों के बाद चुने गए अधिकारी जवानों के नामों की सूची सर्वजनिक कर दी गई है। डिस्क अवार्ड -2020 में सबसे बड़ा नाम SP शिमला रहे मोहित चवला […]

You May Like

Breaking News