IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

दुःखद- जिला परिषद झाकड़ी कविता कन्टू की रहस्यमयी मौत, शिमला में सांगटी के जंगल में फंदे से लटका मिला शव, मर्डर की आशंका- जांच जारी

एप्पल न्यूज़, शिमला

शिमला जिला में रामपुर बुशहर के झाकड़ी वार्ड से जिला परिषद सदस्य कविता कंटू की शिमला के सांगटी में रहस्यमयी मौत हो गई है। अब इसे आत्महत्या कहें या हत्या अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है जिसकी जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार कविता कंटू का शव समहरहिल सांगटी के जंगलों में दुपट्टे से झूलता हुआ मिला है। प्रथम दृष्टया ये फंड लगाकर आत्महत्या का मामला लगा। लेकिन जब गैर से देखा गया तो एक बारीक सी टहनी से लटका शव जमीन पर औंधा पड़ा था जिसे देखते हुए ऐसी भी आशंका जाहिर की जा रही है कि कहीं ये मर्डर का मामला तो नहीं। इसकी अब जांच की जा रही है।

कविता कंटू माकपा से लदी और पहली ही बार जिला परिषद सदस्य बनकर उभरी। जिन की उम्र करीब 28 वर्ष है। वह शहीमल के सांगटी में ही रहती थी। पुलिस मौके पर मौजूद है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एसपी शिमला मोनिका भतुंगरु भी मौके पर पहुंच गई थी। फोरेंसिक टिक ने मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं। साथ ही उनके घर से भी आवश्यक दस्तावेज और अन्य सामान भी कब्जे में ले लिया है। अब जांच की जा रही है कि आखिर ये आत्महत्या है या हत्या।

बहरहाल कविता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनके अचानक निधन से समूचे शहीमल सहित रामपुर बुशहर और 12 पंचायतों में शोक की लहर डेड पड़ी है। हर जुबान पर उनके निधन की चर्चा है और जानना चाहते हैं कि आखिर इस युवा नेत्री की मौत के पीछे क्या वजह रही।

Share from A4appleNews:

Next Post

कुल्लू की प्रत्येक पंचायत में तीन लाख से अधिक के साल में पांच कार्य सुनिश्चित करें- आशुतोष गर्ग

Tue Nov 23 , 2021
एप्पल न्यूज़,  कुल्ल   जिला परिषद के सम्मेलन कक्ष में उपायुक्तकुल्लू आशुतोष गर्ग ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की समीक्षा बैठक मेंसभी खंड विकास अधिकारियों को डीआरडीए द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमोंको गति प्रदान करने तथा समय रहते लक्ष्य प्राप्त करने के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा की अगले […]

You May Like

Breaking News