एप्पल न्यूज, ऊना
उत्तर प्रदेश के प्रवासी परिवार के पिता और पुत्र को आज ऊना के जलग्रां गांव में मृत पाया गया ।
पुलिस के मुताबिक, उनकी मौत रात को कमरे में जल रही कोयले की अंगीठी से गैस रिसाव के कारण हुई, जबकि मौत के असली कारण का पता लगाने के लिए लाशों का पोस्टमोरटम करवाया गया ।
51 वर्षीय मृतक सदिक और उनके 18 वर्षीय पुत्र शाहिद, उत्तर प्रदेश के बरेली जिला के रहने वाले हैं और गत 20 वर्षों से ऊना में रहकर सब्जी का कारोबार करते थे।
सादिक का दूसरा बेटा भी उनके साथ दूसरे कमरे में सो रहा था। जब वह सुबह पिता और भाई को चाय देने के लिए उठा तो दोनों को मृत पाया ।
घटना के बाद आज ऊना के उपयुक्त और जिला आपदा प्रबंधन एजेंसी के अध्यक्ष, जतिन लाल ने सर्दी के मौसम में गरम रहने के लिए घर के अंदर अंगीठी जलाने बारे जन साधारण के लिए परामर्शी जारी की ।