दर्दनाक- कमरे में अंगीठी जलाने से उत्पन्न गैस से पिता पुत्र की मौत

एप्पल न्यूज, ऊना

उत्तर प्रदेश के प्रवासी परिवार के पिता और पुत्र को आज ऊना के जलग्रां गांव में मृत पाया गया ।

पुलिस के मुताबिक, उनकी मौत रात को कमरे में जल रही कोयले की अंगीठी से गैस रिसाव के कारण हुई, जबकि मौत के असली कारण का पता लगाने के लिए लाशों का पोस्टमोरटम करवाया गया ।

51 वर्षीय मृतक सदिक और उनके 18 वर्षीय पुत्र शाहिद, उत्तर प्रदेश के बरेली जिला के रहने वाले हैं और गत 20 वर्षों से ऊना में रहकर सब्जी का कारोबार करते थे।

सादिक का दूसरा बेटा भी उनके साथ दूसरे कमरे में सो रहा था। जब वह सुबह पिता और भाई को चाय देने के लिए उठा तो दोनों को मृत पाया ।

घटना के बाद आज ऊना के उपयुक्त और जिला आपदा प्रबंधन एजेंसी के अध्यक्ष, जतिन लाल ने सर्दी के मौसम में गरम रहने के लिए घर के अंदर अंगीठी जलाने बारे जन साधारण के लिए परामर्शी जारी की ।  

Share from A4appleNews:

Next Post

टॉयलेट टैक्स- शिमला में "शौच" जाने के लिए महिला- पुरुष दोनों को चुकाना होगा "शुल्क"

Tue Dec 31 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला शिमला नगर निगम ने सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव और संचालन के लिए शुल्क वसूली की योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। इस पहल का उद्देश्य शौचालयों की स्वच्छता और उनके समुचित रखरखाव के लिए आवश्यक धनराशि एकत्रित करना है। शहर के लगभग 30 मुख्य शौचालयों पर […]

You May Like

Breaking News