एप्पल न्यूज़, शिमला
राजधानी शिमला में शोघी- मेहली बाईपास रोड पर ब्युलिया के दोची गांव के नजदीक एक ट्रक व बाइक के बीच जानलेवा टक्कर हुई। इस हादसे में बाइक सवार युवक व युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के अनुसार यह हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ। मृतक युवक व युवती APG यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। युवक कोलकाता जबकि युवती एमपी की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस मौके पर मौजूद है आगामी कार्रवाई कर रही है।