एप्पल न्यूज़, शिमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला पहुंच गए हैं। शिमला पहुंचने पर कैबिनेट की बैठक से पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया है।

इस दौरान कई बड़ी परियोजनाओं को लेकर चर्चा भी हुई है। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल आएंगे उनका भव्य स्वागत किया जाएगा इस दौरान मोदी लगभग 11 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे।
वे बहुप्रतीक्षित श्री रेणुका जी बांध दिल्ली पेटजल योजना और SJVNL की 210 MW लूहरी stag -1 का भी foundation stone रखेंगे। वह करीब दो घंटे हिमाचल रूकेगे ।