एप्पल न्यूज़, शिमला
पुलिस थाना कोटखाई के तहत एक व्यक्ति से निजी कंपनी से लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने पर लगभग 4 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर सेल शिमला ने अपराधी को नालंदा, बिहार से गिरफ्तार किया है ।
शातिर ने पीडि़त व्यक्ति से लोन के शुल्क के नाम पर करीब चार लाख रुपए ठगे थे। लोन के नाम ठगी का शिकार हुए पीडि़त व्यक्ति ने मामले की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई।
उक्त शिकायत पर थाना कोटखाई में अभियोग संख्या 04/22 अधीन धारा 420 भा0द0सं0 के तहत मामला दर्ज कर अरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गयी ।
इस पर पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ओर कॉल डिटेल के आधार पर नालंदा, बिहार में दबिश दे कर आरोपी को उक्त केस में गिरफ्तार किया है। उक्त केस में 66 IT Act को भी जोड़ा गया है। मामले में अन्वेषण जारी है।
अतः जनसाधारण से अनुरोध किया जाता है कि अपनी बैंक की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति या टोल फ्री नम्बर से सांझी ना करे। कोई भी बैंक या कंपनी ऋण देने के लिए फीस की राशि अग्रिम नहीं मांगती। अतः शिमला पुलिस जनता से विनम्र निवेदन करती है कि इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहें