एप्पल न्यूज़, शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 5 दिन उपचार के बाद एम्स दिल्ली से छुट्टी मिल गई है। उच्च पदस्थ सूत्रों के व डॉक्टरों के अनुसार अब उनका बुखार नियंत्रण में है और पूरी तरह से स्वस्थ है।
वह मंगलवार को शिमला लौटेगे। इसके लिए बाकायदा टूर प्रोग्राम भी जारी कर दिया है। वह हरियाणा सरकार के हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ तक आएंगे जहां से अपने हेलीकॉप्टर से वह कल दोहपर 3 बजकर 35 मिनट पर शिमला पहुंचेगे।

जानकारी के अनुसार वह शाम को पीटर हॉफ शिमला में 7 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में भी भाग ले सकते है।
गौर हो कि 23 फरवरी से हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। इसे लेकर कई अहम बैठकें होनी है जिसके लिए मुख्यमंत्री का बेसब्री से इंतजार है।
