भाजपा मुख्यालय में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के समक्ष समस्याएं लेकर पहुंचे 78 फरियादी, निपटाई शिकायतें

एप्पल न्यूज़, शिमला

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर में तीन घंटे के लिए बैठे और जनता की समस्याओं को सुना।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से प्रदेश के 78 लोग मिले, मंत्री से कुल 4 प्रतिनिधिमंडल भी मिले।
इस अवसर पर कई प्रकार की समस्याएं मंत्री के समक्ष आई जिसको उन्होंने मौके पर ही निपटाया।


कसुंपटी मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने ट्रांसफार्मर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर बदले जाने की मांग रखी जिसको मंत्री में स्वीकारा।
इसी प्रकार से प्रदेश भर में बिजली की लाइन शिफ्ट करने की भी सिफारिश सामने आई और प्रमोशन व ट्रांसफर की भी कई मांगे सुखराम चौधरी के समक्ष उठाई गई।
सुखराम चौधरी ने कहा की मंत्रियों के प्रदेश कार्यालय में बैठने से कार्यकर्ताओं और जनता के बीच संवाद बढ़ता है। इस प्रयास से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचालन हो रहा है।

Share from A4appleNews:

Next Post

जुब्बल नावर कोटखाई के हर क्षेत्र का होगा समग्र एंव एक समान विकास- रोहित ठाकुर

Tue Feb 22 , 2022
एप्पल न्यूज़, जुब्बल कोटखाई जुब्बल-नावर-कोटखाई के हर क्षेत्र का समग्र एंव एक समान विकास होगा यह बात जुब्बल नावर कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने ग्राम पंचायत थरोला में आयोजित जन आभार व विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बाग़वानी हमारा मुख्य व्यवसाय है तथा […]

You May Like