IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

मामला- ITI निरमंड में महिला इंस्ट्रक्टर ने बेरहमी से पीटा छात्र सदमे में, 48 घंटे से बेहोश- इंस्ट्रक्टर ने एंटी रैगिंग कमेटी से तो परिजनों ने किए मामले दर्ज

एप्पल न्यूज़, निरमण्ड

कुल्लू जिला के रामपुर बुशहर के साथ लगते निरमंड थाना के तहत आईटीआई निरमंड के छात्र को महिला इंस्ट्रेक्टर और अन्य दो शिक्षकों द्वारा बेरहमी से पिटाई कर बेहोश करने का मामला सामने आया है। छात्र करीब 48 घंटे बाद भी होश में नहीं आया है।
छात्र की पिटाई के बाद बेहोशी को देख मारपीट करने वाली शिक्षिका ने उल्टे छात्र के खिलाफ एंटी रैगिंग कमेटी के माध्यम से पुलिस में शिकायत दी है।
पीड़ित छात्र नरेश के भाई किशोर ने बताया कि शुक्र वार करीब 3:30 बजे उन्हें उन के भाई नरेश की कॉल आई और कहा कि उस से बेरहमी से मारपीट की जा रही है उसे जान से मार देंगे इसी बीच फोन डिस्कनेक्ट हुआ। उस के बाद उन्होंने थाने फोन किया और वे किन्नौर से निरमंड की ओर रवाना हो गए।

किशोर ने बताया कि आईटीआई के प्रशिक्षको द्वारा खुद को बचाने के लिए एक छात्रा से बदतमीजी का भी आरोप लगाते हुए घटना के बाद एंटी रैगिंग कमेटी के माध्यम से निरमंड थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

पीड़ित छात्र के भाई किशोरी ने भी मारपीट के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के साथ-साथ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की भी मांग की है। उन्होंने अनुसूचित जाती आयोग एवं मानवाधिकार आयोग से भी हस्तक्षेप की मांग की है।


उधर आईटीआई के छात्र भी इस घटना के बाद सहमे है। छात्रों को डर है कि अगर सच्चाई सामने लाते है तो उन्हें भी झूठे केस बना कर संस्थान से निकाला जाएगा।
छात्रों ने बताया कि शिक्षिका ने बेरहमी से मुंह पर जोर से थप्पड़ मारे इस दौरान छात्र के नाक से खून भी निकल रहा था और कुछ देर बाद छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निरमंड के कार्यकारी प्रिंसिपल राजेंद्र ने बताया कि नरेश लड़की के क्लास रूम में गया था जिस पर उसे वार्निंग दी गई थी। उनके सामने ना तो कोई मारपीट हुई ना ही उन्हें ऐसा बताया गया।
मामले में डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया मामले की जाँच की रही है लड़की के व्यान भी दर्ज किये जा रहे है। पुलिस निष्पक्षता से कदम उठाएगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

यूक्रेन से सुरक्षित शिमला पहुंची छात्राएं बोली- भारत के झंडे को मिल रहा पूरा मान, बच्चों की घर वापसी पर भावुक हुए अभिभावक

Sun Feb 27 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमलारूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद में हजारों भारतीय यूक्रेन में फसे हैं।हिमाचल प्रदेश के भी सैकड़ो छात्र और अन्य लोग युक्रेन में फसे हैं। बीती शाम दो विशेष विमान से दिल्ली और मुंबई पहुंचे लोगों में 32 हिमाचली लोग भी देश सुरक्षित पहुंचे गए हैं। […]

You May Like

Breaking News