IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

“FIR की काॅपी जालाएँगे-पुरानी पेंशन को वापस लाएँगे” नारे के साथ 8 मार्च को सभी कार्यालय व विद्यालयों के बाहर NPS कर्मी करेंगे विरोध

8 मार्च को दोपहर भोजन के समय 11:30 से 2:00 बजे के बीच अपने कार्यालय/विद्यालय के समक्ष हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा की गई FIR की कॉपी को जलाएंगे कर्मचारी

एप्पल न्यूज़, शिमला
3 मार्च को अपनी न्यायोचित मांग को पूरा कराने के लिए शिमला विधानसभा तक पदयात्रा कर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे NPS कर्मचारियों के ऊपर की गई FIR के विरोध में FIR की प्रतियां जलाई जाएगी।

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि ‘हम शांतिपूर्ण तरीके से जब पदयात्रा कर रहे थे तो पुलिस और प्रशासन द्वारा हमारा रास्ता रोका गया और जहां रास्ता रोका गया था वहीं पर हम बैठ गए । हमें वहां से उठाने के लिए हमारे ऊपर पानी की बौछारें की गई और लाठी चलाई गई । जिससे बचने के लिए हमारे साथी वहां से आगे की ओर निकले और हम सभी विधानसभा के बाहर पहुंचे।’

उन्होंने कहा कि ‘विधानसभा के बाहर हमने मुख्यमंत्री से मिलने की अपील की लेकिन मुख्यमंत्री महोदय कर्मचारियों से मिलने नहीं आए। हम सभी कर्मचारियों को वहां से जबरदस्ती हटाया गया जो कि निंदनीय है क्योंकि हम सभी शांतिपूर्ण तरीके से ही अपनी बात रख रहे थे। हमें देर रात पता चला कि हमारे कुछ पदाधिकारियों के ऊपर गलत तरीके से झूठी FIR की गई है जो कि बिल्कुल सही नहीं है।’

प्रदीप ठाकुर ने कहा कि ‘पूरे प्रदेश के कर्मचारी इस झूठी FIR के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं l मेरा प्रदेश के सभी कर्मचारी साथियों से निवेदन है कृपया दिए गए कार्यक्रम अनुसार कल 8 मार्च को इस झूठी FIR की प्रति जलाकर सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर शेयर करें तथा मीडिया को भी भेजें।’

Share from A4appleNews:

Next Post

ब्रेकिंग- 2 अप्रैल को रिटायर होंगे कांग्रेस के MP शिमला आनंद शर्मा, राज्यसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव का ऐलान, देखें सूची

Mon Mar 7 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला शिमला से सांसद आनंद शर्मा 2 अप्रैल को रिटायर हो जाएंगे। उनका कार्यकाल पूर्ण हो रहा है। इससे पहले ही 6 राज्यों की 13 सीटों के लिए राज्यसभा चुनावों का ऐलान कर दिया गया है। सूचना के अनुसार आसाम की 2, हिमाचल प्रदेश की 1, केरला की […]

You May Like