एप्पल न्यूज़, शिमला
शिमला से सांसद आनंद शर्मा 2 अप्रैल को रिटायर हो जाएंगे। उनका कार्यकाल पूर्ण हो रहा है। इससे पहले ही 6 राज्यों की 13 सीटों के लिए राज्यसभा चुनावों का ऐलान कर दिया गया है।
सूचना के अनुसार आसाम की 2, हिमाचल प्रदेश की 1, केरला की 3, नागालैंड की एक, त्रिपुरा की एक और पंजाब की 5 सीटों के लिए चुनाव शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
शेड्यूल के अनुसार 14 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगी। 21 मार्च को नामांकन, 22 को स्क्रूटनी, 24 को विदड्रॉल, और 31 मार्च को मतदान और मतों की गिनती की जाएगी। उसी दिन चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।