IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

आनी में 103 लोगों ने कमाया रक्तदान का पुण्य, संस्था के माध्यम से अब तक 81 लोग ले चुके हैं मरणोपरांत अंगदान की शपथ

एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी

पिछले 11 वर्षों से आरटीआई और सामाजिक सुधार पर काम कर रही सचेत संस्था ने अपने 11वें स्थापना दिवस के मौक़े पर अपना 9वां रक्तदान एवं अंगदान प्रेरणा शिविर आयोजित किया।

इस रक्तदान शिविर में 110 रक्तदानी पहुंचे, जिनमें से 103 लोग रक्तदान कर पाए। 

सचेत संस्था वर्ष 2012 से आनी में सामाजिक सुधार और आरटीआई पर काम कर रही है।

जबकि क्षेत्र में रक्तदान और मरणोपरांत अंगदान को लेकर लगातार प्रेरित करती आ रही है।

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में आईजीएमसी शिमला के ब्लड बैंक की टीम की डॉ मेघना,चीफ फार्मासिस्ट राम सिंह ठाकुर, रूप लाल शर्मा, चुनी लाल कश्यप, प्रताप ठाकुर और प्रकाश ने अपनी सेवाएं दी।

इस शिविर को सफल बनाने में टीम सचेत के अध्यक्ष डोला सिंह चौहान, प्रबन्ध निदेशक जितेंद्र गुप्ता, सचिव गौरव मल्होत्रा,कोषाध्यक्ष गुड्डू ब्रह्मचारी,दिवेन ठाकुर,चमन शर्मा,लाल सिंह ठाकुर,अनूप शर्मा, सेना ठाकुर के अलावा स्नो लैंड स्काउट्स अमन भारती , अजय कुमार डिग्री कॉलेज आनी के एनसीसी कैडेट्स जय ठाकुर,राजीव कुमार,लाभ सिंह,विशाल,चंदा, कार्तिक,पायल,प्रीति ठाकुर, चिराग वर्मा आदि ने भरपूर सहयोग किया।

अब तक 81  लोग ले चुके हैं अंगदान की शपथ :

सचेत संस्था के अध्यक्ष डोला सिंह चौहान ने बताया कि सचेत संस्था की मरणोपरांत अंगदान की प्रेरणा 

सचेत संस्था के प्रबन्ध निदेशक जितेंद्र गुप्ता के पिता द्वारा मरणोपरांत नेत्रदान करने के बाद मिली।

जिसके बाद अब तक 81 लोग मरणोपरांत अंगदान की शपथ ले चुके हैं। जिनमे से 3 लोगों ने मरणोपरांत देहदान की शपथ ली है।

Share from A4appleNews:

Next Post

जिला कुल्लू में अगले वित्त वर्ष में 20 करोड कार्य की कार्य योजनाओं को कन्वर्जेन्स में करने का लक्ष्य मिला- गर्ग

Tue Sep 13 , 2022
एप्पल न्यूज़, कुल्लू उपायुक्त कुल्लू अशुतोष गर्ग ने ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा आयोजित एक समीक्षा बैठक,  की अध्यक्षता की  जिसमें पंचायती राज इ- एपलीकेशनस, ऑडिट, इंस्पेक्शन, शिकायत, 14 वां 15 वां वित्त आयोग तथा पंचायत घर निर्माण से सम्बंधित कार्यों  की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी खंड विकास […]

You May Like

Breaking News