IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

MC शिमला में बजा चुनावी बिगुल, डिलिमिटेशन के बाद सभी 41 वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी, देखें किस वार्ड में कौन…?

एप्पल न्यूज़, शिमला

नगर निगम शिमला में चुनावी बिगुल बज चुके है।हाल ही में हुई डिलिमिटेशन के बाद सभी 41 वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया। अब जल्द ही चुनाव की घोषणा हो सकती है। चुनावों म3 जीत के लिए सभी पार्टीयां भी पु4ई तरह से सक्रिय हो गई हैं और प्रत्याशियों के लिए गोटियां फिट करने में जुट गई हैं।
नगर निगम शिमला के सामान्य चुनाव के लिए वार्डों का आरक्षण किया गया है। यह जानकारी यहां उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने दी।
उन्होंने आदेश जारी करते हुए बताया कि वार्ड नम्बर 1 भराड़ी-महिला, वार्ड नम्बर 2 रूलधु भट्टा-महिला, वार्ड नम्बर 3 अप्पर कैथु-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 4 कैथु-महिला, वार्ड नम्बर 5 अन्नाडेल-अनुसूचित जाति महिला, वार्ड नम्बर 6 समरहिल-महिला, वार्ड नम्बर 7 टूटु- अनारक्षित, वार्ड नम्बर 8 मज्याट-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 9 बालुगंज-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 10 कच्ची घाटी-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 11 टूटीकंडी-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 12 नाभा-अनुसूचित जाति महिला, वार्ड नम्बर 13 फागली- अनुसूचित जाति, वार्ड नम्बर 14 अप्पर कृष्णानगर- अनुसूचित जाति महिला, वार्ड नम्बर 15 लोअर कृष्णानगर- अनुसूचित जाति, वार्ड नम्बर 16 राम बाजार गंज-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 17 लोअर बाजार-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 18 जाखू-महिला, वार्ड नम्बर 19 बेनमोर-महिला, वार्ड नम्बर 20 इंजन घर-महिला, वार्ड नम्बर 21 संजौली चैक-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 22 ढिंगुधार-महिला, वार्ड नम्बर 23 ढली-1-महिला, वार्ड नम्बर 24 ढली-2-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 25 शांति बिहार-महिला, वार्ड नम्बर 26 भट्टा कुफर-महिला, वार्ड नम्बर 27 सांगटी-महिला, वार्ड नम्बर 28 मल्याणा-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 29 पंथाघाटी-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 30 कसुम्पटी-1-महिला, वार्ड नम्बर 31 कसुम्पटी-2-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 32 छोटा शिमला-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 33 ब्राॅक्होस्ट-महिला, वार्ड नम्बर 34 अप्पर विकासनगर-अनारक्षित,  वार्ड नम्बर 35 लोअर विकासनगर-अनुसूचित जाति महिला, वार्ड नम्बर 36 कंगनाधार-महिला, वार्ड नम्बर 37 पटयोग-महिला, वार्ड नम्बर 38 न्यू शिमला-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 39 खलीणी-अनारक्षित, वार्ड नम्बर 40 लोअर खलीणी-अनुसूचित जाति तथा वार्ड नम्बर 41 कनलोग-महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

देखें किस वार्ड में कौन…?

Share from A4appleNews:

Next Post

मोदी ने बदली भारत में चुनावों की संस्कृति, 5 में से 4 विधानसभा चुनावों में BJP ने की शानदार जीत दर्ज- जम्वाल

Fri Mar 11 , 2022
एप्पल न्यूज़, शमला भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा की पांच में से चार विधानसभा चुनावों में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में चुनावों की संस्कृति को बदल दिया है।उन्होंने कहा कि दशकों तक राजनीति में वंशवाद, क्षेत्रवाद, संस्कृतिवाद […]

You May Like

Breaking News