एसजेवीएन ने गुजरात में 100 मेगावाट की सोलर परियोजना की हासिल

एप्पल न्यूज, शिमला 

नंद लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने अवगत करवाया कि एसजेवीएन ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) द्वारा आयोजित टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से गुजरात में 100 मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड सौर ऊर्जा परियोजना हासिल की है।

शर्मा ने बताया कि इस परियोजना से 245.28 मिलियन यूनिट वार्षिकविद्युत उत्पादन होगा और 25 वर्षों की अवधि में लगभग 6132 मिलियन यूनिट का संचयी विद्युत उत्पादन होगा।

इस परियोजना से उत्‍पादित विद्युत को 25 वर्षों के लिए जीयूवीएनएल द्वारा खरीदा जाएगा और एसजेवीएन और जीयूवीएनएल के मध्‍य विद्युत खरीदकरार पर शीघ्र ही हस्ताक्षर किए जाएंगे। परियोजना विकास की संभावित लागत लगभग 500 करोड़ रूपए है। 

इस सौर परियोजना के अतिरिक्‍त कंपनी द्वारा हाल ही में हासिल की गईविभिन्‍न परियोजनाओं के साथ हरित ऊर्जा अर्थव्यवस्था के निर्माण और देश की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को बढ़ावा देने के भारत के लक्ष्य में योगदान दिया जाएगा ।” नन्‍द लाल शर्माअध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशकएसजेवीएन

गैर-जीवाश्म स्रोतों से वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट विद्युत उत्‍पादन करने की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता की पृष्‍ठभूमि में भारत सरकार नवीकरणीय स्रोतों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

एसजेवीएन इस विजन को आगे बढ़ाने के लिए अपने पोर्टफोलियो में महत्वपूर्ण विद्युत उत्‍पादन क्षमताएं जोड़ रहा है। वर्तमान में, कंपनी के पास 16900 मेगावाट से अधिक के कुल पोर्टफोलियो के साथ विकास के विभिन्न चरणों के तहत 3065 मेगावाट क्षमता की बारह सौर ऊर्जा परियोजनाएं हैं।

इस विशाल पोर्टफोलियो विस्तार ने एसजेवीएन के नए साझा विजन – वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, वर्ष 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट स्थापित क्षमता को प्रारूप दिया है। कंपनी अपने साझा विजन को हासिल करने और राष्ट्र के सतत विकास में भागीदार बनने के लिए अग्रसर है।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में साहसिक एवं धार्मिक पर्यटन सर्किट स्थापित करने पर विशेष बल दे रही राज्य सरकार: जय राम ठाकुर

Thu Mar 17 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के अनछुए क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए प्रदेश में आने वाले सैलानियों को इन क्षेत्रों की ओर आकर्षित करने पर बल दिया। मुख्यमंत्री आज यहां आयोजित पर्यटन विभाग की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि […]

You May Like

Breaking News