एप्पल न्यूज़, शिमला
राजधानी शिमला के उपनगर कसुम्पटी से चोरी गाड़ी बिलासपुर से बरामद कर ली गई है। इस मामले में बिलासपुर निवासी गाड़ी चोर को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पा ली है।
जानकारी के अनुसार Case FIR No. 33/22 dated 27.04.2022 U/S 379 at PS East में मामला दर्ज किया गया था। चोर ने मौका देखकर मारुति इको गाड़ी चोरी कर ली और फरार हो गया।
घटना की सूचना पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की और बिलासपुर में गाड़ी को खोज निकाला। इस मामले में बिलासपुर के ही निवासी एक शख्स को गिरफ्तार कर शिमला लाया गया है।
पुलिस अब मामले में पूरी छानबीन कर रही है कि ये शख्स अकेला था या किसी गिरोह का सदस्य जो लगातार प्रदेश में गाड़ियां चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हो।
