IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

हंगामा- एनस्थीसिया देते ही महिला को हुआ अधरंग, तोड़ा दम- रसोली का होना था ऑपरेशन, परिजनों ने निजी अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ लगाए नारे- मांगी जांच, मामला दर्ज

सिविल अस्पताल गोहर में मल्टीस्पैशलिस्ट कैंप में
रसौली के आपरेशन के दौरान महिला की मौत

स्वास्थ्य विभाग ने दिए जांच के आदेश, बीएमओ बगस्याड कर रही मामले की जांच
डीएसपी मण्डी मौके पर जाँच पड़ताल में जुटे धारा 174 के तहत मामला दर्ज, शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा, रिपोर्ट आने के बाद चलेगा मौत के कारण का पता

एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार गोहर:-

सिविल अस्पताल गोहर में शुक्रवार को नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत दिल्ली के एक निजी अस्तपाल के स्वास्थ्य कैंप में आपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से सीएमओ मंडी और पुलिस को इस बारे सूचना दे दी गई है। घटना की जांच के लिए बीएमओ बगस्याड़ को अस्पताल भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली की एक निजी संस्था का गोहर अस्पताल में 10 दिनों से एक  मल्टीस्पेशलिस्ट कैंप लगा है। जिसमे सामान्य रोगों के अलावा माइनर आपरेशन भी हो रहे हैं।

शनिवार को गोहर के नांडी गांव की 37 वर्षीय महिला रीना देवी पत्नी हेत राम का भी रसौली का ऑपरेशन था।महिला को ऑपरेशनथिएटर ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि एनेस्थीसिया देते ही महिला को अधरंग हो गया और उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद निजी संस्थान के विशेषज्ञों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। देर शाम सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी गई।

सूचना मिलते है बीएमओ बगसैड डॉ नीलम शर्मा मौके पर जांच के लिए पहुंच गई। गोहर सिविलअस्पताल के प्रभारी डा कुलदीप शर्मा ने मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आला अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

उधर सीएमओ डा देवेंद्र शर्मा मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारणों का पता लग पाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

प्रदेश के लिये 2534 करोड़ की 3 पेयजल परियोजनाएं स्वीकृत, हर घर में नल और नल में जल के लक्ष्य को पूरा कर रही सरकार -महेन्द्र सिंह

Sat Apr 30 , 2022
एप्पल न्यूज़, कुल्लू जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की पेयजल परियोजनाओं के लिये कुल 2534.60 करोड़ रुपये की तीन बड़ी बाह्य सहायता परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं। इनमें एशियन विकास बैंक द्वारा वित्त पोषित 1064.67 करोड़ रुपये की एक वृहद हिमाचल प्रदेश ग्रामीण पेयजल सुधार परियोजना, […]

You May Like

Breaking News