पुस्तकालयों के निरीक्षण के लिए गठित टीम ने किया सुन्नी महाविद्यालय के पुस्तकालय का निरीक्षण

एप्पल न्यूज़, सुन्नी शिमला

अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय सुन्नी में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के पुस्तकालयों के निरीक्षण के लिए गठित टीम द्वारा महाविद्यालय के पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण दल की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय धामी के प्राचार्य डॉ जनेश कपूर द्वारा की गई।

इस दल में सदस्य के रूप में राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट जिला सोलन की प्राचार्य महोदया डॉ रूचि रमेश तथा राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान की पुस्तकालय अध्यक्ष उपस्थिति रही।


निरीक्षण दल ने पुस्तकालय में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया तथा महाविद्यालय को एक सकारात्मक फीडबैक दिया। शीघ्र ही यह निरीक्षण दल अपनी रिपोर्ट हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रस्तुत करेगा। इसी प्रकार के निरीक्षण से महाविद्यालय की रैंकिंग निर्धारित की जाएगी ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ आर एल शर्मा, डॉ धर्मेंद्र मेहता, डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ अश्वनी कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष कुसुम लता शर्मा, अधीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में मॉनसून सक्रिय, 13 व14 सितम्बर को भारी बारिश की चेतावनी

Tue Sep 10 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सोलन व अन्य कई भागों में मंगलवार सुबह से झमाझम बारिश जारी है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 व 12 सितंबर को भी कई […]

You May Like

Breaking News