एप्पल न्यूज, शिमला
जिला किनौर के पर्वतारोही अमित नेगी ने सबसे ऊंची चोटियों में एक कंचनजंगा को फतह कर दिया है। ये मक़ाम अमित नेगी ने 7 मई को हासिल किया।
इससे पूर्व हाल ही में अमित नेगी ने दुनियां की सबसे ऊंची एवरेस्ट की चोटी पर चढ़कर रिकॉर्ड बनाया था।
अमित के नाम एक और उपलब्धि हासिल होने से के8ननौर वासियों में खुशी की लहर है।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन आयोग HPSDMA ने अमित नेगी को बधाई दी और उनके नाम से ये लोगो जारी किया।
एप्पल न्यूज़ की ओर से भी अमित नेगी को बधाई।