एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण सतलुज नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नदी पर बने नाथपा बांध के जलस्तर में वृद्धि के चलते कभी भी डैम के गेट खोले जा सकते हैं जिससे अचानक नदी का जलस्तर बढ़ सकता है।
एसडीएम रामपुर बुशैहर सुरेंद्र मोहन ने लोगों से सतलुज नदी के किनारे न जाने की अपील की है। क्योंकि अचानक से जलप्रवाह के बढ़ने से किसी भी अनहोनी का खतरा बना रहता है।
कई लोग सतलुज नदी से रेट निकलने, मछलियां पकड़ने, लकड़ियां पकड़ने या फिर पशुओं के साथ नदी किनारे जाते हैं. ऐसे में कोई हादसा न हो इसलिए एहतियातन नदी तटों से दूर रहना चाहिए।