IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

विश्व पर्यावरण दोवस पर 5 को पहली राज्य स्तरीय इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता ‘‘हिमाचल एनवायरो क्विज- 2022‘‘ का आयोजन

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस 2022 के अवसर पर ‘‘निमाइल इको फ्रेंडली इंडिया मिशन‘‘ के सहयोग से पहली राज्य स्तरीय इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता ‘‘हिमाचल एनवायरो क्विज- 2022‘‘ का आयोजन कर रहा है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास, आवास एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज होंगे। दिन-भर चलने वाले कार्यक्रम का आयोजन 5 जून को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, समर हिल, शिमला में किया जा रहा है। 

महीने भर चलने वाली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 7 मई को ऑनलाइन पंजीकरण के साथ शुरू हुई थी जो 17 मई को समाप्त हुई तथा इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में 2988 सार्वजनिक और निजी उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों ने राज्य भर में 5909 टीमों को पंजीकृत किया।

बता दें कि जिला स्तरीय ऑनलाइन राउंड 20 मई को आयोजित किया गया था जिसमें 2754 स्कूलों और 4944 टीमों ने ऑनलाइन क्विज में भाग लिया था।

20 मई को आयोजित जिला स्तरीय ऑनलाइन क्विज के बाद, प्रत्येक जिले की शीर्ष 3 टीमों ने 5 जून को शिमला में होने वाले सेमीफाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया है। ये कुल 36 टीमें ‘‘प्रथम हिमाचल प्रदेश पर्यावरण चैंपियन‘‘ के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा  करेंगी।

प्रख्यात क्विज मास्टर, वेंकी श्रीनिवासन (सीईओ, नेक्सस कंसल्टिंग) इस राज्य स्तरीय इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का संचालन करेंगे। प्रतियोगिता की विजेता टीम हिमाचल प्रदेश की पर्यावरण चैंपियन बनेगी।

शहरी विकास, आवास एवं संसदीय कार्य मंत्री हिमाचल प्रदेश, जिला एवं राज्य स्तर पर चयनित विजेता टीम को ट्राफियां और उपलब्धि प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित करेंगे और विश्व पर्यावरण दिवस, 2022 के कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबोध सक्सेना (भा.प्र.से.), अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं अध्यक्ष, हि.प्र. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किया जाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

CM ने की सुन्नी में SDM कार्यालय, जलोग में कॉलेज खोलने की घोषणा, शिमला ग्रामीण के लिए 14 करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण भी किए

Sat Jun 4 , 2022
एप्पल न्यूज़, सुन्नी शिमला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शिमला जिला की सुन्नी तहसील के जलोग में शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए। मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनूना के 3.34 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अतिरिक्त भवन (विज्ञान […]

You May Like