IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

हादसा- शिमला में पानी लेकर जा रहे टैंकर ने महिला को मारी टक्कर, अस्पताल में मौत

एप्पल न्यूज़, शिमला

शिमला में एक महिला को पानी के टैंकर द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आया है। अब महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा है।

जानकारी के अनुसार विदुर लाल कंधारी पुत्र मनोहर लाल कंधारी निवासी कंधारी निवास, पुलिस लाइन कैथू शिमला ने मामला दर्ज करवाया है की बीते 25 जून को सुबह लगभग 11:30 बजे पानी को लेकर जा रहे एक टेंकर ने उनकी माता कृष्णा देवी को टक्कर मार दी।

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया। जहां पर देर रात को उन्होंने दम तोड़ दिया। उक्त महिला के सिर में काफी चोट आई थी।

टैंकर नंबर HP-63D-3676 को अमित कुमार पुत्र ईश्वर दास निवासी मेहली पीओ कुसुम्प्टी जिला शिमला चला रहा था। शिकायतकर्ता का कहना है कि उक्त ड्राइवर ने लापरवाही के चलते उनकी माता को टक्कर मारी।

ऐसे में पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर दिया है। बालूगंज थाना में एफआईआर नंबर 159/22 यू/एस IPC 279, 304 के तहत केस दर्ज किया गया है। हालांकि, ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच पीएसआई पवन कुमार कर रहे हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

लूहरी-1 परियोजना के डायवर्जन टनल का CMD नन्दलाल ने किया उद्घाटन, सतलुज नदी का बहाव फिर बदला

Sun Jun 26 , 2022
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने आज अंतिम विस्‍फोट संपन्‍न करके 210 मेगावाट की लूहरी चरण-1 जल विद्युत परियोजना के नदी डायवर्जन का उद्घाटन किया। शर्मा ने पेनस्टॉक के निर्माण का आरंभ तथा डायवर्जन टनल गेट्स के निर्माण कार्यों का भी उद्घाटन किया। […]

You May Like

Breaking News