एप्पल न्यूज़, शिमला
शिमला में एक महिला को पानी के टैंकर द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आया है। अब महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा है।
जानकारी के अनुसार विदुर लाल कंधारी पुत्र मनोहर लाल कंधारी निवासी कंधारी निवास, पुलिस लाइन कैथू शिमला ने मामला दर्ज करवाया है की बीते 25 जून को सुबह लगभग 11:30 बजे पानी को लेकर जा रहे एक टेंकर ने उनकी माता कृष्णा देवी को टक्कर मार दी।
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया। जहां पर देर रात को उन्होंने दम तोड़ दिया। उक्त महिला के सिर में काफी चोट आई थी।
टैंकर नंबर HP-63D-3676 को अमित कुमार पुत्र ईश्वर दास निवासी मेहली पीओ कुसुम्प्टी जिला शिमला चला रहा था। शिकायतकर्ता का कहना है कि उक्त ड्राइवर ने लापरवाही के चलते उनकी माता को टक्कर मारी।
ऐसे में पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर दिया है। बालूगंज थाना में एफआईआर नंबर 159/22 यू/एस IPC 279, 304 के तहत केस दर्ज किया गया है। हालांकि, ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच पीएसआई पवन कुमार कर रहे हैं।