IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

DC शिमला के लूहरी परियोजना प्रबंधन को ब्लास्टिंग से हुए नुकसान की भरपाई के आदेश, ‘लाडा’ की राशि जमा करो अन्यथा होगी कार्रवाई

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने शनिवार को रामपुर बुशहर के मिनी सचिवालय सभागार में लूहरी चरण-1 परियोजना की बैठक ली।
उन्होंने परियोजना प्रबंधन एवं स्थानीय परियोजना प्रभावित हितधारकों से विस्तृत चर्चा की और स्थानीय लोगों के प्रदूषण से फसल संबंधित मुआवजे पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


उन्होंने परियोजना प्रबंधन को ब्लास्टिंग द्वारा हुए मकानों में नुकसान की भरपाई संबंधित आदेश दिए और राष्ट्रीय उच्च मार्गों एवं सम्पर्क मार्गों के उचित रख-रखाव पर गहनता से विचार-विमर्श किया।
उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार द्वारा परियोजना प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा करने का आश्वासन दिया और हितधारकों से सीधा संवाद स्थापित किया।
इसके उपरांत उन्होंने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में लाडा की बैठक ली और क्षेत्र की विभिन्न प्रभावित पंचायतों को राशि प्रदान की और विभिन्न परियोजनाओं के प्रबंधन को निर्देश दिए कि वे लाडा के तहत राशि शीघ्र जमा करवाएं अन्यथा उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने लाडा राशि से प्रभावित पंचायतों में विकासात्मक कार्य करवाने के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से पारदर्शिता अपनाने पर बल दिया ताकि धरातल पर समावेशी विकास संभव हो सके।
इस अवसर पर उपायुक्त ने 20 युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए, जिन्होंने अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली से प्रशिक्षण प्राप्त किया है तथा उनसे आपदा प्रबंधन मंे सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंद लाल, ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश सिंघा, उपमण्डलाधिकारी रामपुर सुरेन्द्र मोहन व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

वाह- रामपुर HPS ने 26 अगस्त को 10.9082 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का नया कीर्तिमान किया स्थापित

Sun Aug 28 , 2022
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर रामपुर एचपीएस ने दिनांक 26.08.2022 को 10.9082 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु एसजेवीएन के इतिहास में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है।जुलाई 2021 में 10.893 मिलियन यूनिट की तुलना में 26 अगस्त 2022 में 10.9082 मिलियन यूनिट एक दिन के उत्पादन का […]

You May Like

Breaking News