जमाखोरी व बैंकों से निकाली राशि का चुनाव में न हो दुरुपयोग, आयकर और पुलिस विभाग रखे कड़ी नज़र

एप्पल न्यूज़, रिकांगपिओ

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने पुलिस, आयकर विभाग व आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पारदर्शिता एवं निष्पक्ष प्रक्रिया पर बल दिया।


उन्होने विभागों को आपस मे समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शिता से चुनाव संपन्न करवाई जा सके।  
उन्होंने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों  जमाखोरी पर नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आयकर विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि यदि बैंकों से भारी मात्रा में  धन राशि की निकासी की जा रही है उस पर नजर रखें।

ताकि जमाखोरी व बैंकों से निकाली गई राशि का आगामी चुनाव के समय दुरुपयोग ना हो सके उन्होंने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए कि वह जिले में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित आबकारी एवं कराधान विभाग व आयकर विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही मानी हार, प्रतिभा सिंह ने भी कबूला- कमजोर है कांग्रेस, 'कही मन की बात'- देवेंद्र राणा

Thu Sep 22 , 2022
स्व वीरभद्र की पत्नी ने मन की बात कह दी, न तो कांग्रेस का तंत्र मजबूत है और न नेतृत्व: राणाकांग्रेस के नेता अपनी ही पार्टी से खुश नहीं: राणा एप्पल न्यूज़, शिमला प्रदेश भाजपा चुनाव सह प्रभारी देवेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने रिवाज बदलने की […]

You May Like

Breaking News