एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी
निरमण्ड उपमण्डल के प्रवेश द्वार बजीर बाबड़ी में एक व्यक्ति ने सतलुज नदी में छलांग लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी।
डीएसपी आनी रविन्द्र कुमार नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बजीर बाबड़ी पुल पर एक ब्यक्ति ने अपने कपड़े उतारकर सतलुज नदी में छलांग लगा दी। जो देखते ही देखते नदी में आगे बहता हुआ.अंततः नदी में डूब गया।जिससे उसकी मौत हो गई।

डीएसपी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त योगराज उम्र 52 साल पुत्र पसी राम निवासी सतांगीधार डाक व तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक के शव को वाहर निकाला गया और उसकी शिनाख्त उसके फोटो व पुल पर उतारे गए कपड़ों से की गई।उसके परिजनों को किसी पर भी कोई शक शुवा नहीं पाया गया।
पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करबाकर उसे अंतिम संस्कार हेतू उसके परिजनों को सौंप दिया।